img-fluid

किचन में मां की मदद इतनी काम आई कि बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 58 मिनट में 46 पकवान बना दिए

December 16, 2020

चेन्नई । तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक लड़की ने 58 मिनट में 46 पकवान तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उसका नाम UNICO E book of World Data में शामिल किया गया. चेन्नई की रहने वाली एसएन लक्ष्मी साई श्री (SN Lakshmi Sai Shree) ने कहा कि खाना बनाने उन्होंने अपनी मां से सीखा था और धीरे-धीरे इसमें उन्हें मजा आने लगा. साई श्री कहती हैं, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह मुकाम हासिल किया.’

अब लक्ष्मी के बनाए गए डिशेज की फोटो शेयर की जा रही हैं. लक्ष्मी की मां एन कलीमगल ने कहा कि उनकी बेटी ने तालाबंदी के दौरान खाना बनाना शुरू कर दिया था. वह वास्तव में अच्छा कर रही थी. वहीं, लक्ष्मी के पिता ने उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करने का सुझाव दिया.

लक्ष्मी की मां एन कलीमगल ने बताया, ‘मैं तमिलनाडु के विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों को पकाती हूं. लॉकडाउन के दौरान मेरी बेटी रसोई में मेरे साथ अपना समय बिताती थी. जब मैं अपने पति के साथ खाना पकाने में उनकी रुचि पर चर्चा कर रही थी, तो उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें कुकिंग पर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करना चाहिए.’

बता दें कि लक्ष्मी के पिता ने कुकिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रिसर्च करना शुरू किया. उन्होंने पाया कि केरल की एक 10 वर्षीय लड़की साणवी ने लगभग 30 व्यंजन बनाए. इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए प्रेरित किया. जिसे लक्ष्मी ने सच कर दिखाया है.

Share:

देवभूमि उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों से गायब हो रहीं जड़ी-बूटियां

Wed Dec 16 , 2020
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के उच्च हिमालयी क्षेत्रों ( Himalayan regions) से जंबू, चोरू, कपूर कचरी, कुटकी, कूठ, जटामांसी जैसी औषधीय जड़ी बूटियां तेजी से विलुप्त हो रही हैं। राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन के तहत वैज्ञानिकों के शोध में यह खुलासा हुआ है। औषधीय वनस्पतियों और जड़ी-बूटियों को संरक्षित करने के लिए गोविंद बल्लभ पंत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved