आष्टा। सपना हर कोई देखता है लेकिन पूरे किस्मत वालों के ही होते हैं ऐसा ही कुछ गत दिनों आष्टा नगरपालिका के सीएमओ पद पर पदस्थ हुए सीएमओ के सपने सच में हुए। सीएमओ सक्सेना ने कहा कि मेरी जन्मस्थली आष्टा शहर और बचपन में मां ने कहा था कि एक दिन तेरा जन्मस्थली ही कर्म स्थली हो यही सपना अब जाकर पूरा हुआ है और मुझे खुशी है कि मां ने कही हुई बात आज मेरे जीवन में सच हो गई है।हम बात कर रहे हैं बेरसिया से स्थानांतरित होकर आए सीएमओ राजेश सक्सेना की उन्होंने गत दिनों ही नगर पालिका परिषद आष्टा के सीएमओ के के पद का पदभार ग्रहण किया है पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले उन्होंने शहर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई मित्रों की एक अति आवश्यक बैठक ली। सक्सेना ने बताया कि आष्टा मेरी जन्मस्थली है और यहां से मुझे शुरु से ही लगाव है बचपन में मेरी मां ने कहा था कि एक दिन तू जन्मस्थली पर अधिकारी बनकर आए और आज मैं जन्मस्थली पर आकर खुश हूं की बचपन में कहा मां का सपना आज पूरा हुआ मेरा यही प्रयास रहेगा कि शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे।
कार्यभार संभालते ही साफ सफाई पर ध्यान
सक्सेना ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले शहर की साफ सफाई का जायजा लिया और सफाई मित्रों से कहा कि शहर स्वच्छ और सुंदर हो यही अपनी प्राथमिकता है लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सक्सेना ने कहा कि आष्टा नगरपालिका को स्वच्छता में प्रदेश में नंबर वन लाना यही प्रयास रहेगा इसलिए उन्होंने सफाई मित्रों से कहा कि जो भी जरूरत हो मुझे बताएं आपको सभी सुविधाएं दी जाएगी उन्होंने यहां भी कहा कि 3 साल से सफाई मित्रों को ड्रेस रेनकोट नहीं थे लेकिन उनके आते ही उन्होंने सबसे पहले सफाई मित्रों को ड्रेस वितरण की ताकि साफ सफाई के दौरान कोई परेशानी ना हो।
रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था की शुरू
सक्सेना ने बताया कि अभी आष्टा नगरपालिका में फिलहाल सुबह के समय ही साफ सफाई होती थी लेकिन प्रदेश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन लाने के लिए कुछ अलग हटकर करना होगा इसलिए मैंने दोनों समय सुबह और शाम सफाई अभियान शुरू किया है इसके सार्थक परिणाम आने भी शुरू हो गए । अब शहर स्वच्छ और सुंदर दिखने लगा है आने वाले समय में और बेहतर कार्य किया जा सके यही मेरा प्रयास है।
नागरिकों से अपील सड़कों पर कचरा ना फेके
सक्सेना ने बताया कि नागरिकों से भी अपील है कि स्वच्छता को लेकर जागरूक हो कचरा वाहन प्रत्येक वार्ड में आता है इसलिए अपने-अपने घरों में डस्टबिन रखें और कचरा कचरा वाहन में ही डालें सड़कों पर ना फेके जल्द ही शहर में मुनादी भी कर दी जाएगी की कोई भी कचरा सड़कों पर ना फेके नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण और गंदे नाले को भी लेकर तैयारी
अतिक्रमण को लेकर भी पूरी तैयारी है मैंने आते ही सबसे पहले बस स्टैंड परिसर मैं दुकानों के बाहर रखें बैनर पोस्टर अतिक्रमण को हटवाया और चेतावनी दी है कि कोई भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण ना करें नागरिकों से भी अपील है कि वह सड़कों पर कब्जा ना करें इधर गंदे नाले को लेकर कहा कि मैं अभी-अभी आया हूं जल्दी ही उस दिशा में भी कार्य किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved