नई दिल्ली (New Delhi)। मदर्स डे (Mothers Day) मां के बारे में सोचने, उन्हें सम्मान देने और उनके लिए कुछ करने के लिए हमारी अपनी भूमिका और कर्तव्य का दिन है। मदर्स डे (Mothers Day) की कोई निश्चित तारीख नहीं होती, किन्तु यह दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 14 मई, 2023 को मनाया जा रहा है।
हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 14 मई (Mother’s Day 2023 Date) को पड़ रहा है। इस दिन को अगर आप अपनी मां के लिए खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें शहर से कहीं दूर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं।
मदर्स डे क्योंकि हर साल रविवार को ही मनाया जाता है जब ज्यादातर ऑफिसेज की छुट्टी होती है, तो ऐसे में आप उनके पूरे दिन को यादगार बनाने की प्लानिंग करें। उनके साथ आउटिंग का प्लान बनाएं। इस आउटिंग को कैसे मजेदार और यादगार बना सकते हैं, इसमें यहां दिए गए टिप्स आ सकते हैं आपके काम।
अगर मम्मी शॉपिंग की शौकीन हैं
तो इसमें ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं, उन्हें सीधा ऐसी जगह ले जाएं, जहां वो अपनी और घर के जरूरी चीज़ों की बजट में शॉपिंग कर सकें। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो सरोजिनी, लाजपत, चांदनी चौक इसके बेस्ट ऑप्शन्स हैं। हां अगर वो ब्रांडेड चीज़ों की शौकीन हैं, तब तो और आसान मॉल ले जाएं। महिलाओं के लिए शॉपिंग से स्ट्रेस नहीं बल्कि एंजॉयमेंट होता है।
अगर खाने की शौकीन हैं
वहीं अगर आपकी मॉम खाने-पीने की शौकीन हैं, तब तो आउटिंग के इतने सारे ऑप्शन्स दिल्ली में मौजूद हैं, जो नो डाउट उनके दिन को मजेदार बना देंगे। लाजपत के राम लड्डू, छोले कुलचे और मोमोज बहुत ज्यादा मशहूर हैं, जिसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं। तो वहीं चांदनी चौक के पराठे की चर्चा तो दुनियाभर में है। जहां कई वैराइटी के पराठों का स्वाद चखा जा सकता है वैसे यहां की दौलत चाट भी बहुत फेमस है। तो आप मम्मी को यहां लेकर आएं, जहां खाने के साथ शॉपिंग दोनों के मजे लिए जा सकते हैं।
अगर कॉफी की शौकीन हैं
मम्मी अगर कॉफी पीने की शौकीन हैं, तो उन्हें दिल्ली के साकेत लेकर आएं। यहां एक जगह है चंपा गली, जहां अच्छी कॉफी पीने के बहुत सारे ऑप्शन्स हैं। हर थोड़ी दूर पर यहां कैफे बने हुए हैंं। जहां सर्व की जाती है लजीज कॉफी। नो डाउट उन्हें यहां आकर मजा आ जाएगा।
अगर प्रकृति प्रेमी हैं
कुकिंग के साथ ही अगर आपकी मम्मी को गार्डनिंग और नेचर के बीच वक्त बिताना पसंद है तो उन्हें ले जाएं सुंदर नर्सरी। जहां के हरे-भरे वातावरण में वक्त बिताना, खूबसूरत फूलों को निहारने के मजा ही अलग होता है। वैसे जू ले जाने का भी आइडिया भी काफी अच्छा है। इसके अलावा यहां बटरफ्लाई पार्क भी है, जहां जाकर आप देख सकते हैं रंग-बिरंगी तितलियां।
वाराणसी
हरिद्वार-ऋषिकेश की तरह वाराणसी भी ऐसी ही एक जगह है, जो काफी सुकून देने वाली है। गंगा नदी के किनारे बसा ये शहर भगवान शिव की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां का खानपान भी काफी अच्छा बताया जाता है. ऐसे में वाराणसी की ट्रिप आपकी मां को बेहद पसंद आएगी1
उज्जैन
आप चाहें तो मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को उज्जैन भी ले जा सकते हैं। उज्जैन में महाकाल के दर्शन करवा सकते हैं। इसके अलावा आप वहां से ओमकारेश्वर भी जा सकते हैं। इस तरह एक ट्रिप में दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन मां को करवा सकते हैं. साथ ही आसपास की जगहों पर भी घूम सकते हैं।
नासिक
अगर आप चाहें तो नासिक घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. नासिक में पंचवटी के अलावा आप मां को त्रयंबकेश्वर ले जा सकते हैं। चाहें तो वहीं से शिरड़ी की ओर भी बढ़ सकते हैं। ये धार्मिक यात्रा आपकी मां को रिफ्रेश करेगी. साथ ही उनके लिए मदर्स डे को बहुत खास बना देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved