mother’s day-मदर्स डे 2022: अगर दुनिया में हर रिश्ते से बड़ा होता है तो वह है मां और बच्चे का रिश्ता। हर साल मां को सम्मान देने के लिए मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (mother’s day) मनाया जाता है। मां अपने बच्चों के बिना कहे उनके हर गम और खुशी को झट से समझ जाती है।
mother’s day-आपको बता दें कि जब दुनिया भर में महत्वपूर्ण लोगों के जन्मदिन, पुण्यतिथि या अन्य कार्यक्रम मनाए जाते हैं, तो भला जन्म देने वाली माताओं को क्यों पीछे छोड़ दिया जाना चाहिए? मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को अपने बच्चों के लिए माताओं के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है, मां बच्चे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए कई बलिदान देती हैं। मदर्स डे (mother’s day) को पहली बार 1908 में अमेरिका में मनाया गया था , लेकिन आज दुनिया भर का हर देश इसके महत्व को पहचानता है।
वहीं मां का आभार व्यक्त करने के लिए जीवन भी कम है लेकिन फिर भी उनके लिए के ऐसा दिन निर्धारित किया गया है। जिस दिन उन्हें स्पेशल फ़ील कराया जा सके, उन्हें इस दिन खास महसूस कराने के साथ ही उनकी इच्छाओं का भी खास ख्याल रखना चाहिए। इस मदर्स डे, आप अपनी मां को एक स्पेशल गिफ्ट के साथ सरप्राइज दें जो उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखे। यदि आपके पास अपनी मां के लिए उपयुक्त उपहार के लिए विचारों की कमी है, तो हम यहां आपकी सहायता के लिए हैं। नीचे दिए गए कुछ गिफ्ट आइटम के नाम हैं जिन्हें चाहें तो आप दे सकते हैं।
फिटनेस ट्रैकर: फिटनेस ट्रैकर पहनने में आसान होते हैं और जरूरत पड़ने पर आपकी मां जब चाहे इसे घड़ी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फिटनेस ट्रैकर स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट, एक्सरसाइज और स्लीप साइकल का ट्रैक रखता है। आप इस डिवाइस को ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से पा सकते हैं और इसके लिए आपको शानदार स्ट्रैप भी मिल सकते हैं।
योगा मैट: यदि आपकी मां को योग या पिलेट्स पसंद है, तो उन्हें वास्तव में एक प्रीमियम-क्वालिटी योगा मैट की आवश्यकता होती है। उसे एक ऐसी चटाई दिलाएं जो फिसलने से बचाए। इसीलिए सबसे पहले उनके लिए एक अच्छा सा मैट ले आयें जो उनके योगा को और बेहतरीन बना दे।
स्पा गिफ्ट कार्ड: स्पा का नाम आते ही हर कोई चाहता है झट से चलो, ऐसे में कोई बढ़िया स्पा सेंटर से एक बुकिंग कराएं और मॉम को उसे गिफ्ट करें। इसमें कोई शक नहीं कि हमारी मांओं को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। एक फुल-बॉडी स्पा सेशन के लिए एक गिफ्ट कार्ड प्राप्त उन्हें दें, वह इसे पसंद करेगी! आज ही अपने आस-पास एक फेमस स्पा खोजें और मम्मा के लिए एक स्लॉट बुक करें।
स्किन केयर प्रोडक्ट: बढ़ती उम्र के साथ स्किन की समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं ऐसे में आप उन्हें स्किन केयर प्रोडक्ट की एक पूरी रेंज गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें उनके लिए डे, नाइट क्रीम से लेकर फेस ऑयल, अंडर आई क्रीम और वो सारी जरूरी चीजें शामिल हो सकती हैं जो बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को करनी चाहिए।
वायरलेस इयरफोन: एक्सरसाईज करते समय आपकी मां ईयर नेकबैंड वायरलेस हैंड्सफ्री इयरफोन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी मां वर्कआउट करते हुए अपने पसंदीदा गाने सुन सकेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved