• img-fluid

    अपने ही बच्चों के मर्डर केस में बीस साल से थी जेल में बंद थी मां, अब केस खारिज

  • December 14, 2023

    नई दिल्ली: अपने चार बच्चों की हत्या के आरोप में 20 साल से जेल में बंद एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को गुरुवार को बरी कर दिया गया. गुरुवार को न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने कैथलीन फोल्बिग खिलाफ दायर किए गए केस को खारिज कर दिया. कैथलीन को 2003 में अपने बच्चों की हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में डाल दिया गया था.

    ‘ऑस्ट्रेलिया की सबसे बुरी मां’ के नाम से मशहूर कैथलीन ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए दो दशकों से अधिक समय तक संघर्ष किया. इससे पहले जून 2023 में उन्हें बेगुनाह साबित किया गया था. आज यानी 14 दिसंबर को कोर्ट ने उनके खिलाफ सभी केस खारिज कर दिए.

    बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैथलीन पर 1989-1999 के बीच अपने चार बच्चों की हत्या करने का आरोप लगा था. 2003 में कैथलीन को हत्या के मामले में 40 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन बाद में सजा कम करके 30 साल कर दी गई. फोल्बिग ने ऑस्ट्रेलियाई अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “लगभग एक चौथाई सदी तक मुझे अविश्वास और शत्रुता का सामना करना पड़ा. मुझे हर तरह से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.”


    उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं आभारी हूं कि एडवांस साइंस का, इससे मेरी बेगुनाही साबित हो पाई. साइंस से ही पता चला कि कि मेरे बच्चों की मौत कैसे हुई. मैं फैसले से खुश हूं. हालांकि मेरे बेगुनाह होने के सबूतों को सालों तक अनदेखा और खारिज किया गया. मैं कहती रही की मैंने बच्चों को नहीं मारा, लेकिन सिस्टम ने यह नहीं माना.”

    फोल्बिग को अपने तीन बच्चों पैट्रिक, सारा और लॉरा की हत्या के साथ-साथ अपने बेटे कालेब की हत्या का भी दोषी ठहराया गया था. जब बच्चों की मौत हुई थी तब उनकी उम्र 19 दिन से 18 महीने के बीच थी. फोरेंसिक सबूतों की कमी के बावजूद, कैथलीन फोल्बिग पर बच्चों का गला घोंटने का आरोप लगाया गया था.

    रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के शुरुआत में हुई सुनवाई में बताया गया की चारों बच्चों की नैचुरल डेथ हुई थी. उन्हें मारा नहीं गया था. जांच की साइंटिफिक फाइंडिंग्स से पता चला कि दुर्लभ जीन म्यूटेशन के कारण बच्चों की मौत हुई थी.

    Share:

    MP: परासिया के कांग्रेस MLA की बहू ने फांसी लगाकर दे दी जान, पुलिस ने कमरे को किया सील

    Thu Dec 14 , 2023
    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) स्थित परासिया (Parasia) के कांग्रेस एमएलए सोहन लाल वाल्मीकि (Congress MLA Sohan Lal Valmiki) की पुत्रवधु (daughter-in-law) ने गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. इससे हड़कंप मच गया है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक की बहू मोनिका वाल्मीकि (28) मंगली बाजार स्थित निवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved