img-fluid

फोटो के चक्कर में लहर में बह गई मां, चीखती रह गई बेटी, वीडियो वायरल

July 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । कहते हैं आग हवा और पानी (Water) से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि ये जानलेवा हो सकता है. कभी वीडियो तो कभी फोन से सेल्फी (selfie) के चक्कर में लोगों ने बहुत बार जान भी गंवाई है. हाल में वायरल हुए एक खौफनाक वीडियो (video viral) को देखकर भी यही समझ आता है. इसमें मुंबई (Mumbai) में बांद्रा को बैंडस्टैंड में एक कपल समुद्र किनारे (beach) परिवार के साथ इंज्वाय करता दिख रहा है लेकिन इसके बाद जो होता है वह डरावना है.

लहर में बह गई महिला, चीखता रहा परिवार
वीडियो में दिखता है कि कपल एक पत्थर पर बैठा समुद्र की लहरों के मजे ले रहा है और उनकी छोटी बच्ची इसका वीडियो बना रही है. बच्ची की आवाज वीडियो में साफ सुनी जा सकती है. समुद्र की लहरें ऊपर उठ रही हैं और पति पत्नी ने एक दूसरे तो पकड़ा हुआ है. इसके बाद एक तेज लहर आती है और महिला को अपने साथ बहा कर ले जाती है. बच्ची और पिता स्तब्ध होकर देखते रह जाते हैं. वीडियो में ‘मम्मी- मम्मी…’ चीखती बच्ची की कांपती आवाज साफ सुनाई दे रही है. महिला की पहचान 32 साल की ज्योति सोनार के रूप में हुई है.


‘बैलेंस बिगड़ा और हम दोनों गिर गए’
महिला के पति मुंबई के रबाले के गौतम नगर निवासी मुकेश एक निजी फर्म में तकनीशियन के रूप में काम करते हैं. उन्होंने बताया, “मैंने उसे बचाने की पूरी कोशिश की. जब चौथी लहर ने हमें पीछे से मारा तो मेरा बैलेंस बिगड़ गया और हम दोनों फिसल गये. जब मैंने अपनी पत्नी की साड़ी पकड़ी तो एक शख्स ने मेरा पैर पकड़ लिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

उन्होंने आगे बताया, “हालांकि मेरी पकड़ मजबूत थी, फिर भी वह अपनी साड़ी से फिसल गई और मेरी आंखों के सामने समुद्र में खींच ली गई. मेरे बच्चे वहीं थे. वे मदद के लिए चिल्लाए लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका. मैं नहीं जानता कि वे इस इस घटना से कैसे उबरेंगे.”

तलाशी अभियान के बाद मिला शव
शाम करीब 5.12 बजे हुई इस घटना को देखने वाले आसपास खड़े लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. रविवार देर रात मुंबई फायर ब्रिगेड के तलाशी अभियान के बाद ज्योति का शव बरामद किया गया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पिकनिक मनाने गया था परिवार
मुकेश के अनुसार, दंपति और उनकी 12 साल की बेटी और छह और आठ साल के बेटे अक्सर पिकनिक मनाते थे और बच्चे इन सैर-सपाटे का बेसब्री से इंतजार करते थे. यह तय करने के बाद कि वे कहां जाएंगे, परिवार ने उस दिन के लिए मुकेश के एक दोस्त का ऑटो किराए पर लिया. ज्योति पूरे परिवार का खाना बनाकर पैक कर लेती थी.

रविवार को परिवार ने जुहू चौपाटी जाने का फैसला किया था. हालांकि, हाई टाइड के कारण, बीच पर एंट्री बैन थी और परिवार ने भेलपुरी सेंटर में खाना खाया और बांद्रा की ओर निकल गए. यहां तस्वीरें लेते हुए ये खतरनाक दुर्घटना हो गई.

Share:

UP में एक बार फिर साथ आये BJP और SBSP, अमित शाह ने किया राजभर का NDA में स्वागत

Sun Jul 16 , 2023
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से NDA का हिस्सा बन गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर ओमप्रकाश राजभर का NDA में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राजभर के गठबंधन में शामिल होने से गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved