img-fluid

मां ने 5 साल की बेटी को चाकू से 15 बार गोदा, हुई मौत; जानें क्‍या थी वजह

June 25, 2021

डेस्‍क। ब्रिटेन की राजधानी लंदन (London) में एक हैरान करने वाला और खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी ही 5 साल की बेटी को चाकू से गोदकर मौत के घाट (Mother stabbed 5 year old Daughter) उतार दिया। 36 वर्षीय सुथा शिवनाथम (Sutha Sivanantham) को इस हैवानियत के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट के दस्तावेजों से पता चला है कि सुथा शिवनाथम (Sutha Sivanantham) ने अपनी पांच साल की बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसे डर था कि वह कोविड-19 से मर जाएगी और उसे लगा कि लड़की उसके बिना नहीं रह सकती।

रिपोर्ट के अनुसार, सुथा शिवनाथम (Sutha Sivanantham) ने अपने दक्षिण लंदन के फ्लैट के बेडरूम में बेटी सयागी शिवनाथम पर 15 बार चाकू से वार किया और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद पर भी चाकू से वार किया। इसके बाद पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।


कोर्ट में सुनवाई के दौरान बच्ची के पिता सुगंथन शिवनाथम (Suganthan Sivanantham) ने बताया कि कोरोना महामारी और प्रतिबंधो ने उनकी पत्नी पर बुरा असर डाला। उन्होंने कहा कि वह डर गई थी उसे कोरोना हो जाएगा और वह मर जाएगी। इसके बाद वह कटघरे में जोर-जोर से रोने लगे। अदालत में पेश दस्तावेजों के अनुसार, सुथा शिवनाथम (Sutha Sivanantham) और सुगंथन की साल 2006 में अरेंज मैरेज हुई थी। इसके बाद से ही वह लंदन में रह रही है, हालांकि उसे अंग्रेजी नहीं आती है।

सुथा शिवनाथम (Sutha Sivanantham) का इलाज करने वाले एक मनोचिकित्सक ने बताया, ‘कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण दिमाग पर गहरा असर हुआ है और सोशल आइसोलेशन ने ने गंभीर रूप से मानसिक बीमार कर दिया।’ वहीं सुथा के पति ने कहा, ‘इस घटना के बाद से अपनी पत्नी से बात नहीं की है, लेकिन मुझे पता है कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। मुझे पता है कि अगर वह ठीक होती तो हमारी बेटी को कभी नहीं मार पाती।’

Share:

Royal Enfield कोविड राहत गतिविधियों में सहयोग के लिए 20 करोड़ रुपये देगी

Fri Jun 25 , 2021
मुंबई । मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) ने कहा कि वह कोरोना के बीच राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए 20 करोड़ रुपये देगी। यह राशि आयशर समूह द्वारा राहत कार्यों के लिए पिछले साल घोषित 50 करोड़ रुपये की सहायता के अतिरिक्त होगी। आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के तहत आने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved