भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक साल पहले बेचे गए प्लॉट पर एक मां बेटे द्वारा फ र्जी दस्तावेज तैयार कर लोन लेने का प्रयास किया। मामले का खुलासा होने के बाद प्लॉट के मूल मालिक स प्रापर्टी डीलर ने मां-बेटे के खिलाफ फ र्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का प्रयास करने का मामला दर्ज करा दिया है। एमपी नगर थाने के एएसआई संजय सिंह ने बताया कि भारती आहूजा पति मोहन आहूजा (50) बावडिय़ाकला में परिवार सहित रहते हैं। वे प्रापर्टी डीलर हैं और छोटे-छोटे प्रोजेक्ट पर लोगों को मकान बनाकर भी देते हैं। उनका एक प्रोजेक्ट बैरागढ़ क्षेत्र में श्रद्धा शक्ति साईं के नाम से चल रहा है। वहां उन्होंने कुछ लोगों को मकान और कुछ लोगों को प्लॉट बेचे हैं। इसी प्रोजेक्ट में राधादेवी फू लवानी का भी एक मकान है, जिसमें वह अपने बेटे नरेश फू लवानी और परिवार के साथ रहती है। नरेश फू लवानी पेशे से फ ोटोग्राफ र है। भारती ने पुलिस को बताया कि पति के प्रोजेक्ट में एक प्लॉट मेरे नाम से था, जिसे मैं एक साल पहले किसी अन्य को बेच चुका है। विवेचना अधिकारी ने बताया कि विजय स्तंभ में मकान व प्लॉट के लिए लोन देने वाले बैंकों से संबंधित डीएसए कार्यालय है। यहां से मोहन आहूजा भी कई बार लोन लेन ले चुके हैं। राधा फू लवानी और उसके बेटे नरेश फू लवानी ने इसी कार्यालय में प्लॉट खरीदने का फ र्जी अनुबंध पत्र बनाकर करीब दस लाख रुपए के लोन का आवेदन किया था। डीएसए कार्यालय ने वेरीफि केशन के लिए मोहन आहूजा को फ ोन लगाकर पूछा कि आप उक्त प्लॉट संबंधित व्यक्ति को बेच रहे हैं क्या? तब मोहन ने बताया कि उक्त प्लॉट मेरी पत्नी के नाम था, जिसे एक साल पहले हम लोग बेच चुके हैं। इसके बाद भारती ने एमपी नगर थाने में शिकायत की। शिकायत जांच के बाद मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved