इन्दौर। मां की डांट से दुखी होकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। घर के इकलौता सहारा था। खुड़ैल के अन्तर्गत ग्राम देवगुराडिय़ा में कल रात 20 वर्षीय सिद्धार्थ पिता रूसीगिरि को गंभीर अवस्था में एमवाय में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि कल उसकी मां पार्वतीबाई ने किसी बात को लेकर उसको डांट दिया था। बाद में उसकी लाश घर में मिली। संभवत: उसने जहर खाकर जान दी है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ देवगुराडिय़ा में गाडिय़ा सुधारने का काम करता था। कुछ समय पूर्व इसके पिता की भी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved