शहर के मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन… पूजा- आरती और प्रसाद वितरण
इन्दौर। वसंत पंचमी (Vasant Panchami) के अवसर पर 2 फरवरी को मां सरस्वती (Mother Saraswati) की विशेष पूजा-आराधना (Special worship) की जाएगी। इस मौके पर मां सरस्वती की शोभायात्रा भी निकलेगी। शहर के मां सरस्वती मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, हवन और प्रसादी वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्रतिवर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मां सरस्वती की पूजा- अर्चना की जाती है। पंडितों के अनुसार वसंत पंचमी तिथि रविवार सुबह 9.14 से दूसरे दिन 6.52 बजे तक रहेगी। इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों के अधिकांश स्थानों पर 2 फरवरी रविवार को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। शहर का सबसे बड़ा भव्य सरस्वती मंदिर मां सरस्वतीधाम तुलसी नगर में स्थित है। वहां श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं तुलसी नगर रहवासी संघ द्वारा 2 फरवरी से दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है। मां सरस्वतीधाम को इस अवसर पर रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।
वसंत पंचमी के अवसर पर 2 फरवरी को प्रात: भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके पश्चात विशेष रूप से पूजा-अर्चना, अभिषेक और हवन पूर्ण वैदिक विधि-विधान से संपन्न किया जाएगा। पूजन के उपरांत श्रद्धालु विश्व कल्याण और समाज की समृद्धि हेतु सरस्वती यज्ञ में आहुतियां अर्पित करेंगे। साथ ही रविवार शाम को दिव्य महाआरती के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा मां सरस्वती की महिमा का गुणगान किया जाएगा। महाप्रसादी का वितरण भी समिति द्वारा किया जाएगा। एरोड्रम रोड पर स्थित श्री विद्याधाम मंदिर के प्रमुख पंडित दिनेश शर्मा ने बताया मंदिर में रविवार को वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हवन, पूजन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है। विद्याधाम मंदिर के अधिकांश प्रमुखजन महाकुंभ में सम्मिलित होने प्रयागराज गए हैं, परंतु फिर भी वसंत पंचमी के कार्यक्रम का आयोजन जोरशोर से किया जा रहा है।
प्रेस क्लब में कार्यक्रम 3 को
महात्मा गांधी रोड स्थित इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि प्रेस क्लब में स्थित सरस्वती मंदिर में 3 फरवरी को बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाएगा । वहां मां सरस्वती का विशेष श्रृंगार, पूजन एवं हवन के साथ-साथ महाप्रसादी का भी आयोजन किया होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved