लंदन। ब्रिटेन (Britain) में एक 24 साल की महिला बैकी स्टाइल्स (Backy styles) उस समय घबरा गईं जब अपने 10 महीने के बेटे हार्वे (Harvey) की नैपी बदल (Nappy changing) रही थीं और उसी दौरान उसके मुंह के अंदर एक ‘छेद’ देखा(Saw a ‘hole’ inside the mouth). बच्चे के मुंह में यह छेद महिला को उसके तालू में नजर आया था. हालांकि जब इसकी सच्चाई आप जानेंगे तो आप हैरान भी होंगे और आपको हंसी भी आएगी.
बच्चे के मुंह में तालू में कथित छेद (hole) को देखकर महिला बेहद घबरा गई. महिला ने कहा कि बेटे के मुंह (तालू) में छेद (hole) देखकर मैंने उसे छूने की कोशिश की, लेकिन पति ने उसे रोक दिया. महिला के मुताबिक, यह देखकर ‘मैं कांप रही थी, पसीना आ रहा था. हमने उस पर एक टॉर्च लगाई, जिस पर उसके पिता ने कहा, “यह क्या है?” इसके बाद ‘मैंने अपनी मां को फोन किया जिन्होंने मुझे 111 पर फोन करने के लिए कहा और जब मैं जवाब का इंतजार कर रही थी तो मेरे पिताजी ने मुझे सीधे अस्पताल (Hospital) ले जाने के लिए कहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved