इन्दौर (Indore)। इंदौर में यूपीएससी की तैयारी (UPSC preparation) कर रही एक मां के चार साल के बच्चे की उसके नाना के घर संदिग्ध मौत हो गई। मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में साफ होगा, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि उसे अटैक आया था। श्रेयांश पिता सुमित निवासी सुतारखेड़ी के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम जारी है। उसके नाना दिनेश ने बताया कि श्रेयांश की मां इंदौर की तोमर एकेडमी में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। श्रेयाश नाना दिनेश के साथ कदवाली बुजुर्ग में रहता था। कल रात को उसने मोबाइल खेला और फिर सो गया। सुबह उसे जगाने लगे तो वह नही जगा। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत बता दिया। मौत कैसे हुई यह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इलाज के अभाव में मरीज की मौत
पीपल्याहाना के रहने वाले विजय पिता चंदरसिंह का भी एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। उसके परिजन ने बताया कि वह स्कीम नंबर 140 में काम करने के लिए गया था। वहां उसके सीने में दर्द हुआ तो उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर्ची बनाने में काफी वक्त लगा दिया। समय पर डॉक्टर इलाज करने भी नही आए। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved