• img-fluid

    हर बार BJP को सर्वाधिक वोट देती है मातृ शक्ति

  • April 12, 2021

    • दमोह में महिला मोर्चा के शक्ति संगम सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा…

    भोपाल। भाजपा (BJP) प्रत्याशी राहुल सिंह (Rahul Singh) के प्रचार के लिए रविवार (Sunday) को स्थानीय तहसील ग्राउंड (Ground) पर महिला मोर्चा का शक्ति संगम सम्मेलन आयोजित कि या गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlada Singh Patel), नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) और भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह (Rahul Singh) ने भी मातृ शक्ति को नमन करते हुए उनसे भाजपा (BJP) के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlada Singh Patel) ने कहा कि उन्हें लगता है कि 17 को मतदान है और वह हमारे लिया नया नहीं है, लेकि न मतदान कि से करना है ये महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चाहे बिहार का चुनाव हो, चाहे बंगाल का चुनाव हो, लेकि न भाजपा को सर्वाधिक वोट हर जगह मातृ शक्ति का ही मिलता है और उसका प्रमुख कारण है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ।
    जब भी कांग्रेस की सरकार आई गैस सिलेंडर की ब्लैक माकेर्टिंग हुई, लेकिन जैसे ही मोदी की सरकार आई उज्जवला योजना शुरु की और हर गरीब के घर तक भी गैस का सिलेंडर पहुंच गया। भाजपा ने हमेशा महिलाओं और गरीबों के बारे में सोचा और काम कि या। भाजपा सरकार चाहे केंद्र की हो चाहे प्रदेश की। दोनों सरकारें बिना मांगे सबकु छ देती है। उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव है, प्रदेश सरकार के पास बहुमत है, लेकि न यदि हमारा प्रत्याशी जीतता है तो उसका मैसेज पूरे देश में जाता है। पिछले चुनाव में हमने बड़ी गलती कर दी थी, लेकि न इस बार ऐसा न हो। राहुल सिंह ने अपना इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लडऩा स्वीकार कि या है, इसलिए इन दो-ढाई साल में जो विकास रुक गया है, उसे रुकने न दें और राहुल सिंह को अपना वोट जरुर दें।
    मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी इस बात को जानते हैं कि हमारी संस्कृति में नारियों को प्रधानता दी गई है। अगर लक्ष्मी चाहिए तो लक्ष्मी जी की पूजा करना है, यदि विद्या चाहिए तो सरस्वती की पूजा करना है और यदि शक्ति चाहिए तो शक्ति देवी की पूजा करनी होती है, इसलिए हम भारत को माता कहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार ने महिला शक्ति को आगे लाने के लिए अनेक योजनाएं शुरु की है। महिलाओं को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए स्व सहायता समूह सरकार द्वारा बनाए जा रहे हैं। आज हमारे प्रदेश में तीन लाख 37 हजार स्व सहायता समूह का गठन प्रदेश सरकार ने कि या है और उन्हें फंड देकर आजीविका निवेश के लिए राशि दी जा रही है, उन्हें कर्ज दिया जा रहा है। इस कोरोना काल में महिलाओं ने मास्क, पीपीई कि ट और सेनेटाइजर बनाने का काम कि या। दमोह के स्व सहायता समूह में 4 लाख 62 हजार दो सौ 67 मास्क बनाए हैं। 19 हजार 5 सौ पीपीई कि ट दमोह की महिलाओं ने बनाए हैं। 45 सौ लीटर सैनेटाइजर बनाया है। इसलिए हमने ये तय कि या है कि इन महिलाओं को समूहों के माध्यम से उपार्जन कें ध पर खरीदी कराएंगे, जिसके तहत दमोह में 45 समूहों को सरकार ने ये काम दिया है। दमोह में अभी तक 9 हजार समूह गठित हुए हैं, जिसमें एक लाख महिलाओं को जोड़ा गया है, इसमें से 45 सौ परिवार ऐसे हैं जो लखपति क्लब में शामिल हो चुके हैं।

    Share:

    कांग्रेस की 'Vaccine Politics', राहुल-प्रियंका ने केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप

    Mon Apr 12 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर सियासत जारी है। इस बीच कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर देश में वैक्सीन की किल्लत होने का दावा करते हुए सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved