• img-fluid

    Lockdown में प्रेमी से नहीं मिलने पर बेचैन हुई तीन बच्चों की मां, कहा- जिंदगी जहन्नुम बन चुकी है

  • May 28, 2021

    लंदन । एक ब्रिटिश महिला (British lady) ने कोरोना (Corona) महामारी काल में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को क्रूर और जघन्य करार दिया है. महिला शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है. उसका कहना है कि वो अपनी बेमतलब की शादी सिर्फ इसलिए बचाए हुए है, क्योंकि वो अपने बच्चों पर तलाकशुदा (Divorced) की संतान होने का तोहमत नहीं चाहती. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसकी जिंदगी जहन्नुम बन चुकी है.

    लॉकडाउन के साइड इफेक्ट्स
    इस महिला का नाम सिल्विया टर्नर है. उसने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है. सिल्विया का कहना है कि वो पिछले 10 साल से एक बिना मतलब की शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. जिसमें उनके तीन बच्चे हैं. इस पूरे लॉकडाउन वो अपने बॉयफ्रेंड से भी नहीं मिल सकी हैं.


    बच्चों के पास समय नहीं
    सिल्विया ने कहा कि बच्चे अपने स्मार्टफोन में लगे रहते हैं. उनमें से किसी को भी उनका हाल पूछने की फुरसत नहीं है. वो अपने बच्चों और परिवार के लिए पिछले सवा साल से महज मेड जैसी जिंदगी जी रही हैं. इसका मतलब है कि वो सिर्फ घरेलू काम काज कर रही हैं, जिसमें खाना बनाना, बर्तन मांजना और साफ सफाई शामिल है.

    लॉकडाउन की वजह से दिक्कत
    सिल्विया ने कहा कि उनका साल 2013 से टॉम नाम के शख्स के साथ अफेयर है. टॉम की उम्र 50 साल है और वो अपनी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली जिंदगी से खुश हैं. उन्होंने कहा कि वो दोनों कुछ कुछ अंतराल पर मिलते रहे हैं और जिंदगी का मजा लेते रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके बीच की 300 मील की दूरी मानों हजारों मील की दूरी में तब्दील हो चुकी है.

    ब्वॉयफ्रेंड से मिलना चाहती हैं सिल्विया
    सिल्विया ने कहा कि वह टॉम से मिलने के लिए बेकरार हैं. वह एक-एक दिन गिन-गिन कर काट रही है, कि कब होटल खुलेंगे, जिसके बाद वह टॉम को देख सकेंगी. सिल्विया टर्नर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उसकी शादी को 16 साल हो चुके हैं. उसके पति का नाम मार्टिन है और उसके तीन बच्चे भी हैं. लेकिन शादी के इतने लंबे समय में वैवाहिक जीवन की तमाम समस्याओं से वह जूझ रही है. पति के साथ झगड़े और अनबन में वह बच्चों का भविष्य खराब नहीं करना चाहती हैं.

    Share:

    Shraddha ने नहाते हुए शेयर की बोल्ड तस्‍वीरें, यूं खुलेआम शावर लेते देख फैंस का ये आया रिएक्‍शन

    Fri May 28 , 2021
    मुंबई। टीवी के फेमस शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की ‘प्रीता’ का किरदार निभाकर हर घर में पहचान बनाने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने शावर लेते हुए इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है. दरअसल श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर कुछ लोग आंहें भर रहे हैं तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved