भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली तीन बच्चों की मां को बीती 31 जनवरी को एक पंचर बनाने वाले युवक ने कार से अगवा कर लिया। आरोपी उसे इटारसी ले गया। वहां एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ ज्यादती की। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता था। पीडि़ता कल सुबह आरोपी के चुंगल से किसी तरह भागने में कामयाब हो गई। शाम को वह घर पहुंची और पति के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कोलार पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय पीडि़ता बैरागढ़ चीचली की निवासी है। उसका पति मजदूरी करता है और दोनों के तीन बच्चे हैं। घर के पास ही नाजिम खान नाम का व्यक्ति पंचर बनाने की दुकान का संचालन करता है। पीडि़ता के पति और आरोपी के बीच दोस्ती थी। इसी लिहाज से पीडि़ता आरोपी को जानती थी। 31 जनवरी की दोपहर को पीडि़ता किसी काम के लिए घर से निकली थी।
रास्ते में उसे नाजिम मिला और जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद में आरोपी उसे इटारसी लेकर पहुंचा। वहां एक कमरे में फरियादिया को बंधक बनाकर उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। विरोध करने पर आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। कल सुबह आरोपी किसी काम के लिए घर से बाहर निकला था। इसी का फायदा उठाकर पीडि़ता भागने में कामयाब हो गई। किसी तरह वह भोपाल लौटी और यहां पति को पूरी घटना की जानकारी दी। हालांकि पति पत्नी की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा चुका था। पूरा घटनाक्रम सुनने के बाद में पति कल रात पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। जिसके बाद में पुलिस ने अपहरण और बलात्कार करने सहित अन्य धाराओं में नाजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। देर रात पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे हिरासत में ले लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved