नालंदा: बिहार के नालंदा में एक फूल और दो माली वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. कई महीने से पति और तीन बच्चों को छोड़कर फरार एक महिला के प्रेमी संग बाजार में दिखी, तो हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल दो व्यक्ति एक महिला के पति होने का दावा कर रहे थे. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पुलिस थाने लाकर मामला सुलझाने की कोशिश की. हालांकि महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
यह पूरा मामला नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के ढीवरीपर गांव का है. ढीवरीपर गांव निवासी बब्लू कुमार और चण्डी थाना क्षेत्र के कोरू बिगहा निवासी धीरेंद्र कुमार एक महिला आरती देवी को लेकर बाजार में उलझ गए थे. यही नहीं, इसके बाद तीनों के बीच थाने में घंटों ड्रामा चलता रहा और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
बब्लू कुमार (पहला पति) का कहना है कि 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी आरती देवी के साथ हुई थी और दोनों के 3 बच्चे भी हैं. एक वर्ष पूर्व आरती रिश्तेदार के यहां फंक्शन में गई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात शादीशुदा तीन बच्चों के पिता धीरेंद्र कुमार से हो गई. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर मोबाइल नंबर आदान प्रदान हुआ. फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद एक दिन महिला बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई और धीरेंद्र के साथ रहने लगी.
बीच बाजार में महिला को लेकर नोकझोंक
इस बीच महिला अपने प्रेमी के साथ बाजार किसी काम से आई, तो इसकी भनक पहले पति को लग गई और फिर वो भी वहां पहुंच गया. इसके बाद बीच बाजार में ही दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी. विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाना ले आई और पूछताछ करने लगी. पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. प्रेमिका आरती का कहना है कि वह अपने प्रेमी धीरेंद्र के साथ रहना चाहती है. पहले पति से कोई नाता नहीं है. जबकि बब्लू का कहना है कि वो इसके बिना नहीं रहा सकता है. प्रेमी धीरेंद्र भी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं.
पुलिस के छूटे पसीने, हल निकालने में जुटी
वहीं, परबलपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि आरती पहले से शादीशुदा है और प्रेम प्रसंग में 4 माह पूर्व फरार हो गई थी. रविवार को बाजार में मिली है. दोनों परिवार को सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि महिला आरती दूसरे पति धीरेंद्र के साथ रहना चाहती है. हालांकि उसका पहले पति से तलाक नहीं हुआ है. साथ ही दूसरा पति भी शादीशुदा है. अभी सभी को समझा कर मामले को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved