• img-fluid

    ऑनलाइन गेम के दौरान चढ़ा प्‍यार का परवान, पाकिस्तान से नोएडा पहुंची 4 बच्चों की मां

  • July 03, 2023

    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)। सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्‍या हो जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है ग्रेटर नोएडा में जहां, ऑनलाइन गेम (Online games) के जरिए विदेशी महिला को प्‍यार का परवान चढ़ गया। पाकिस्तानी महिला से रबूपुरा के रहने वाले सचिन को ऑनलाइन प्‍यार हो गया। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद महिला पाकिस्तान से नेपाल और इसके बाद बस से दिल्ली होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर रबूपुरा एरिया में पहुंची। हाईवे से सचिन महिला को लेकर रबूपुरा स्थित किराये के मकान में पहुंचा। यहां उसने सभी को उसे अपनी पत्नी बताकर गुमराह किया। मुहल्ले वालों को भी उसने महिला का नाम सीमा बता रखा था।

    वहीं लोगों ने बताया कि सचिन रबूपुरा की अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान के बाद महिला अपने साथ चार छोटे बच्चों को लेकर 13 मई को रबूपुरा आने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर उतरी थी। इससे करीब चार दिन पहले ही सचिन ने कस्बे के आंबेडकर मुहल्ले में गिरिजेश जाटव का मकान किराये पर ले लिया था।



    मकान लेते समय सचिन ने बताया था कि वह दो चार दिन बाद अपनी पत्नी के साथ रहने आएगा। कस्बे के ही निवासी होने की वजह से मकान मालिक उसको जानता था, इसीलिए उसने विश्वास करके अपना मकान उसे किराये पर दे दिया था। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सचिन के परिवार वाले भी वहां मिलने आते रहते थे। इस वजह से सबको भरोसा हो गया कि महिला सचिन की पत्नी है और बच्चे भी इन्हीं दोनों के हैं। मुहल्ले के लोगो के मुताबिक, सीमा साड़ी पहनती थी। 29 फरवरी को ईद का त्योहार महिला ने अपने बच्चों और सचिन के साथ गुपचुप तरीके से मनाया था।

    सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला सीमा का पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है और यह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है। महिला का पति दुबई में रहकर नौकरी करता है। महिला के पति से उसे एक बेटा फरहान अली, बेटी फरवा, फरिहा और फराह है, जिन्हें लेकर महिला पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल के रास्ते भारत आई है।

    पुलिस की सक्रियता बढ़ने की वजह से शुक्रवार रात को महिला अपने चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी है। उधर, पुलिस फरार लोगों को पकड़ने के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार का कहना है कि फरार महिला उसके बच्चे और सचिन की तलाश की जा रही है। इनके मिलने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

    Share:

    Youtube ने दी चेतावनी! विज्ञापन देखो या पैसे दो, बात न मानने पर नहीं देख पाएंगे कोई वीडियो

    Mon Jul 3 , 2023
    नई दिल्ली: यूट्यूब पर विज्ञापन देखना किसी को पसंद नहीं होता है, और यही वजह है कि कुछ लोग ऐड-ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं. ऐड-ब्लॉकर टूल से वीडियो के बीच मौजूद विज्ञापन नहीं दिखाई देते हैं. लेकिन अब यूट्यूब ने इसपर कड़ी कार्यवाही करने का रुख कर लिया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved