आष्टा। मां नर्मदा की पावन जयंति के अवसर पर ग्राम रामपुराकलॉ आष्टा की गौशाला प्रांगण में धर्मनिष्ठ राजनेता एवं हाली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव पद पर नियुक्त किए गए कैलाश परमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे। सर्वप्रथम आयोजकगण महेन्द्रसिंह सरपंच, लखनसिंह ठाकुर व्यवस्थापक गौशाला, राजेन्द्रसिंह दरबार महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर ने सभी उपस्थित अतिथिगण का स्वागत किया। मुख्य अतिथी परमार का साफा, शाल श्रीफल, पुष्प माला द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। सहअतिथि के रूप में उपस्थित मां पार्वती गौशाला आष्टा के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह, आचार्य विद्यासागर गौशाला गुरूग्राम हकीमाबाद के सदस्य सुनील प्रगति, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, ग्राम मालीखेड़ी के सरपंच कृपालसिंह परमार का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी परमार ने कहा कि मां नर्मदा जयंति के इस आयोजन में ग्राम वासियों की भारी उपस्थिती से मैं अभिभूत हूॅ, नर्मदा नदी पहाड़ या किसी ऊचाईं से नहीं निकली है बल्की वो पेड़ पौधो की जड़ो से स्त्रावित जल से निकल कर बहती हैं। मुख्य अतिथि परमार ने यह भी कहा कि ग्राम रामपुराकलॉ पुराने समय की जागीरदारी का प्रमुख स्थान रहा हैं, सौभाग्य इस बात का है कि किसी जागीरदार परिवार के ठाकुर भाई बंधु पूरे ग्राम की एवं क्षेत्र की पूर्ण मनोभाव के साथ सेवा करते है। इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारा ग्राम वासियो के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सरपंच महेन्द्रसिंह ठाकुर ने किया तथा आभार प्रदर्शन लखनसिंह जागीरदार ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved