नई दिल्ली (New dehli) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (dehli) में एक युवक (young boy) ने अपनी मां (Mother) की डंडे से पीट पीटकर हत्या (the killing) कर दी। पुलिस (Police) ने छानबीन में पाया है कि मां ने एसी (AC) बंद करने के लिए कहा था जिससे वह नाराज (Angry) हो गया था।
सब्जी मंडी इलाके में एक युवक ने मां की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। जांच में पता लगा कि आरोपी की मां ने एसी बंद करने के लिए कहा था जिससे वह नाराज हो गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी की पहचान 29 वर्षीय दीपक के तौर पर हुई है। दरअसल दीपक अपनी 58 वर्षीय मां इंदू देवी के साथ शोरा कोठी स्थित मकान में रहता था। हरिद्वार स्थित गुरुकुल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उसकी संगत खराब हो गई और वह शराब का आदी हो गया।
इसके बाद वह घर रहने लगा। दीपक बचपन से क्रोधी स्वभाव का था। वह लोगों की पिटाई करता था और रोते हुए देखकर बेहद खुश होता था। वह अपने बड़े भाई और दो बहनों की भी पिटाई करता था। दीपक की पिटाई की वजह से उसके बड़े भाई का मुंह टेढ़ा हो गया था और कुछ समय पहले उसकी मौत हो गई थी। दीपक ने कुछ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन पिटाई से परेशान होकर उसकी पत्नी ने घर छोड़ दिया था।
गलतियां छिपाने वाली मां खुद शिकार हुई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर दीपक अपनी मां की भी अक्सर पिटाई करता था। बचपन में उसकी गलतियों को छिपाने वाली मां अब उसका शिकार हो रही थीं। पड़ोसियों और बहनों के कहने के बाद भी कभी पीसीआर कॉल तक नहीं की। बताया जाता है कि 22 जुलाई को बेटे की पिटाई से बचने के लिए वह पहली मंजिल से कूद गई थी।
घर बेचने की कर रहा था जिद
दीपक को विलासितापूर्ण जीवन जीने की ख्वाहिश थी। उसने बुराड़ी स्थित जमीन को बेचकर कार और बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदा था। अब वह यह मकान बेचना चाहता था जिसका इंदू देवी ने विरोध किया। सोमवार रात को शराब पीकर उसने मां को बुरी तरह से पीटा। इस बीच नांगलोई स्थित ससुराल में रहने वाली बहन चारू देवी ने वीडियो कॉल पर बात की। इस पर इंदू देवी ने बेटी से पिटाई की शिकायत की। फोन कटने के बाद दीपक शिकायत से बेहद नाराज था।
टीवी की आवाज तेज कर पीटा
रात करीब एक बजे मां ने दीपक को एसी बंद करने को कहा तो वह नाराज हो गया। उसने टीवी की आवाज तेज कर अपनी मां की जमकर पिटाई की। फिर खून से लथपथ होने पर दूसरे कमरे में घसीटकर ले गया। रात को चारू ने वीडियो कॉल की तो उसने अपनी मां को जमीन पर गिरा हुआ पाया। उसने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया। दीपक शराब पीने के बाद मां की लाश के बगल में सो गया।
बोरा ओढ़कर सो रहा था आरोपी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सुबह भागने की फिराक में था, लेकिन सुबह-सुबह उसकी दोनों बहनें आ गईं। उन्होंने मां को रात वाली हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस बीच दीपक मौका देखकर भाग गया। उधर, सूचना मिलने पर एसएचओ राम मनोहर मिश्रा की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एक मकान की सीढ़ी के नीचे बोरे को ओढ़कर चारपाई पर सोते हुए मिल गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved