नई दिल्ली। जीवन में हर इंसान सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) हासिल करना चाहता है. लेकिन काफी सारे लोगों को भरपूर मेहनत के बावजूद मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा हासिल नहीं होती. नारद पुराण (Narada Purana) की मानें तो इंसान अपने जीवन में कई बार जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर जाता है, जिससे मां लक्ष्मी उससे रुष्ट हो जाती हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन सी गलतियां (mistakes) हैं, जिन्हें इंसान को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय (Maa Laxmi ko Prasanna Karne ke Upay)
नारद पुराण (Narada Purana) के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को सिर पर हाथ कभी नहीं बैठना चाहिए. इसके साथ ही सिर पर हाथ कभी सोना भी नहीं चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से धन की हानि होती है.
दांतों से बाल-नाखूनों को न चबाएं
सनातन धर्म(eternal religion) के अनुसार भूलकर भी अपने दांतों से बालों या नाखूनों को नहीं चबाना चाहिए. दरअसल बाल और नाखून में गंदगी भरी होती है, जिसे दांतों से चबाने से वह आपके शरीर के अंदर चली जाती है और आप बीमार हो जाते हैं. जिसके चलते आपका काफी सारा पैसा खर्च हो जाता है. लिहाजा ऐसा करने से हमेशा बचना चाहिए.
रात में निर्वस्त्र न सोएं
कई लोग पश्चिमी सभ्यता के असर में आकर रात को अकेले में निर्वस्त्र सोना पसंद करते हैं. नारण पुराण (Narada Purana) की मानें तो ऐसा करना देवताओं का अपमान माना जाता है. साथ ही निर्वस्त्र सोना दुर्भाग्य को आमंत्रित करने का कारण भी बन जाता है. इसलिए कभी भी पूर्णत निर्वस्त्र नहीं सोना चाहिए.
बायें हाथ से पानी पीने से बचें
नारद पुराण (Narada Purana) के अनुसार भूलकर भी कभी बायें हाथ से पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करना अन्न देवता और वरुण देवता का अपमान माना जाता है. ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी पैर पसारने लगती है और मां लक्ष्मी रूष्ट होकर आपका घर छोड़कर चली जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved