img-fluid

व्‍यक्ति के इन 6 बुरी आदतों के कारण मां लक्ष्‍मी नही करती घर में प्रवेश, पढ़ें

May 07, 2021

दुनिया का हर इंसान चाहता है कि वो धन-दौलत से संपूर्ण हो। उसके घर में कभी धन की कमी न हो। ताकि वो अपना पूरा जीवन आराम से काट सके। धन की चाहत में अक्सर लोग कड़ी मेहनत करते हैं ताकि घर में धन की कमी न हो। ये चाहत पूरी करने के लिए कई लोग दिन-रात को एक कर देते हैं। कई लोग धन की चाहत में माता लक्ष्मी (Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय और पूजा-पाठ (Worship) भी करते हैं, ताकि माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) हमेशा उनके घर में रहें। लेकिन कई बार पूजा-पाठ करने के बावजूद भी माता लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती और इंसान परेशानियों से जूझता रहता है। लेकिन इस बारे क्या आपने कभी सोचा कि इतना पूजा-पाठ करने के बावजूद भी माता लक्ष्मी आपके घर में क्यों नहीं प्रवेश करतीं।

शास्त्रों के अनुसार व्यक्तियों के कई रोजाना आदतों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसलिए वो उस घर से हमेशा के लिए रूठकर चली जाती हैं जिन घरों में इंसानों की आदत ऐसी होती है। आखिर कौन सी हैं वो 6 बुरी आदतें जिसकी वजह से मां लक्ष्मी इंसानों से रूठ जाती हैं।

इंसानों की 6 बुरी आदतें…
शास्त्रों के अनुसार जिस घर में व्यक्ति सूर्योदय (Sunrise) होने के बाद भी सोते रहते हैं और आलस्य दिखाते हैं उस घर में माता लक्ष्मी का कभी वास नहीं होता। घर में हमेशा धन की तंगी रहती है। इसलिए अपनी देर से उठने वाली आदत को तुरंत सुधार लें।



मान्यताओं के अनुसार जिस घर में सुबह और शाम मंदिर में दीपक नहीं जलाया जाता उस घर से भी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। यदि आपके घर में भी ऐसा होता है तो जल्द ही अपनी ये आदत बदल लें।

कहा जाता है कि जो व्यक्ति सबसे ज्यादा क्रोध और अपशब्द (Abusive language) बोलता है उस घर से मां लक्ष्मी हमेशा-हमेशा के लिए चली जाती हैं। यदि आपमें कोई ऐसी आदत है तो जल्द ही सुधार करें। ताकि मां लक्ष्मी आपके घर में वास करें।

शास्त्रों की माने तो जिस घर में संतो और निर्धनों (Poor) का निरादर किया जाता है, उस घर में भी माता लक्ष्मी नहीं प्रवेश करती और घर से हमेशा के लिए रूठ होकर चली जाती हैं।

कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई (cleanliness) नहीं होती उस घर से माता लक्ष्मी हमेशा दूर रहती हैं। क्योंकि माता लक्ष्मी को साफ-सफाई अधिक पसंद है इसलिए दीपावली के दिन हर कोई उन्हें अपने घर बुलाने के लिए साफ-सफाई करता है। यदि आप अपने घर को गंदा रखते हैं तो अपनी ये आदत सुधार लें। नहीं मां लक्ष्मी हमेशा के लिए आपसे रूठ जाएंगी।

मान्यताओं के अनुसार शाम के समय शारीरिक संबंध बनाने से भी माता लक्ष्मी नाराज होती हैं, क्योंकि शाम का समय पूजा-पाठ का होता है। यदि आपमें कोई ऐसी बुरी आदतें हैं तो इसे तुरंत त्याग दें। मां लक्ष्मी की आप पर कृपा बरसेगी।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

एक नरभक्षी बेटे ने अपनी मां की हत्‍याकर कर शव के किए 1000 टुकडे़, दो सप्‍ताह तक खाता रहा मांस

Fri May 7 , 2021
मैड्रिड । स्‍पेन (Spain) में एक नरभक्षी बेटे ने अपनी मां की हत्‍याकर करके उनके शव के 1000 छोटे-छोटे टुकडे़ कर दिए। इसके बाद उसने मांस के टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रख दिया और करीब दो सप्‍ताह तक अपनी मां के शव को खाता रहा। इस दौरान उसने अपने कुत्‍ते को भी मां का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved