मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane district of Maharashtra) के कलवा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, पांच महीने के एक मासूम(a five month old baby) का पानी से भरे ड्रम में शव (dead body in a drum filled with water) मिलने से हड़कंप मचा गया। पुलिस(Police) ने इस मामले में रविवार को बच्चे की मां को गिरफ्तार(Child’s mother arrested) किया है। बच्चे की मां पर बच्चे की हत्या करने और सबूत मिटाने का आरोप (Mother accused of killing child and destroying evidence) लगा है।
मासूम के परिवार वालों ने पुलिस को बताया था कि शुक्रवार दोपहर बच्चे को महात्मा फुले नगर स्थित घर से अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद कलवा पुलिस (Kalwa Police) ने मामले को सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया। हालांकि शनिवार की सुबह बच्चे का शव उसके घर के पास पानी से भरे प्लास्टिक के ड्रम में मिला। सहायक पुलिस आयुक्त वेंकट अंडाले ने कहा कि जब उसने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और बच्चे के परिजनों समेत लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बच्चा बार-बार बीमार पड़ जाता था। बच्चे के मां का नाम शांताबाई चव्हाण है और वो ही उसे दवाइयां देती थी। हालांकि, शुक्रवार को उसी से एक बड़ी गलती हो गई और उसने अनजाने में बच्चे को दवाई की हाई डोज दे दी, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत के बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए अपहरण की कहानी बनाई और फिर शनिवार सुबह पानी से भरे ड्रम में डाल दिया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।