• img-fluid

    मां ने 14 साल की बेटी को मार डाला, फिर खुद दे दी जान; किचन में पति के नाम छोड़ा नोट

  • June 02, 2021

    मिलान। इटली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। देश के दक्षिणी हिस्से स्थित शहर सिसली में एक मां ने पहले अपनी 14 साल की बेटी को फंदे में लटकाया उसके बाद खुद फांसी पर झूल गई। बेटी को मारने के बाद इस मां का खुद की जिंदगी को खत्म करने का फैसला हैरान कर रहा है। खबर सामने आते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है।

    सुसाइड नोट में कही ये बात
    एक मां के ऐसे फैसले पर लोग सन्न है और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस 40 साल की मैरिओलिना ने मरने से पहले किचेन की मेज पर सुसाइड नोट भी छोड़ा। पति के नाम लिखे नोट में उसने लिखा कि वो बेटी को अपने साथ ले जा रही है। इसलिए वो माफी चाहती है।

    ‘तनावपूर्ण थी शादीशुदा जिंदगी’
    द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक महिला का पति म्युरिजियो घर के पास ही मिट्टी से बने उत्पाद बनाता है। कई फोन कॉल के बाद जब उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई तब वो घर पहुंचा जिसके बाद इस घटनाक्रम का खुलासा हुआ। उसके बाद उसने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।


    पुलिस की पूछताछ में पति ने कहा कि कुछ समय से उसका अपनी पार्टनर से विवाद चल रहा था। उनके रिश्तों में तनाव था लेकिन उसने ये नहीं सोंचा था कि उसकी पत्नी इतना बड़ा कदम उठा लेगी। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं म्युरिजियो, बेटी और जीवन साथी की मौत के बाद सदमें में है।

    हर 90 मिनट में एक सुसाइड
    पश्चिमी देश लंबे समय से अवसाद की वजह से होने वाली सुसाइड के बढ़ते मामलों से लगातार परेशान हैं। यूके यानी ब्रिटेन में ही हर 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे में आत्महत्या का एक नया मामला सामने आता है। इसके लिए कई संस्थाएं और एनजीओ हेल्पलाइन के जरिए लोगों को ऐसा करने से रोकने और उनकी परेशानियों दूर करने का रास्ता बताते हैं। काफी कोशिशों के बावजूद ये ग्राफ कम नहीं हो रहा है।

    Share:

    Yamaha की ये दो बाइक हूई सस्‍ती, फीचर्स मिलतें हैं जबरदस्‍त, इतनी है नई कीमत

    Wed Jun 2 , 2021
    आप भी दमदार फीचर्स वाली बाइक खरीदने का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए हो अच्‍छी साबित हो सकती है । खास कर आपकी च्वाइस Yamaha की बाइक्स में से है तो फिर तो यह सही समय है अपनी ड्रीम बाइक लेने का। दरअसल कंपनी ने अपनी दो बाइक्स की कीमतें में 19000 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved