मुंबई। प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ग्लोबल स्टार होने के साथ साथ अपने फैशन और लुक्स (Fashion and looks) को लेकर भी मशहूर हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) के लुक्स को सारी दुनिया फॉलो करती है. प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) बार-बार अपने स्टाइल से फैशन की दुनिया में एक ट्रेंड सेट करती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे निक जोनस का हाथ थामे नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने हिंदूओं की देवी ‘मां काली’ की प्रिंट वाली जैकेट पहनी है.
यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसमें प्रियंका (Priyanka Chopra) की पीठ दिख रही है. फोटो में प्रियंका चोपड़ा ने रेड आउटफिट के साथ स्टॉकिग और पंप हील्स कैरी किए हैं. ऑल रेड आफटफिट में सबका ध्यान उनकी जैकेट पर जा रहा है, जो कि काफि अलग है. जैकेट के बीचों-बीच देवी काली (Goddess Kali) का चेहरा बना हुआ है. वेस्टर्न ड्रेस को इंडियन टच देकर प्रियंका ने अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. प्रियंका की तरीफ करते हुए फैंस उन्हें माता काली की भक्त बता रहे हैं. ये फोटो खूब वायरल हो रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved