img-fluid

Priyanka Chopra की जैकेट पर दिखी मां काली

May 12, 2021

मुंबई। प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ग्लोबल स्टार होने के साथ साथ अपने फैशन और लुक्स (Fashion and looks) को लेकर भी मशहूर हैं. एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) के लुक्स को सारी दुनिया फॉलो करती है. प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) बार-बार अपने स्टाइल से फैशन की दुनिया में एक ट्रेंड सेट करती हैं. हाल ही में प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे निक जोनस का हाथ थामे नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने हिंदूओं की देवी ‘मां काली’ की प्रिंट वाली जैकेट पहनी है.

यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसमें प्रियंका (Priyanka Chopra) की पीठ दिख रही है. फोटो में प्र‍ियंका चोपड़ा ने रेड आउटफिट के साथ स्टॉकिग और पंप हील्स कैरी किए हैं. ऑल रेड आफटफिट में सबका ध्यान उनकी जैकेट पर जा रहा है, जो कि काफि अलग है. जैकेट के बीचों-बीच देवी काली (Goddess Kali) का चेहरा बना हुआ है. वेस्टर्न ड्रेस को इंडियन टच देकर प्रियंका ने अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. प्रियंका की तरीफ करते हुए फैंस उन्हें माता काली की भक्त बता रहे हैं. ये फोटो खूब वायरल हो रही है.



प्र‍ियंका (Priyanka Chopra) की इंटरनेशनल स्टाइलिस्ट क्रिस्ट‍िना एरलिच (Cristina Ehrlich) ने कुछ समय पहले एक्ट्रेस के फैशन सेंस पर बात की थी. उन्होंने वोग को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘प्रियंका को कोलाबोरेशन पसंद है और दिन के आधार पर वे अलग-अलग कपड़े पहनती हैं. उन्हें अर्बन स्ट्रीट व‍ियर पसंद है. वह बहुत वर्सेटाइल हैं. वे अलग-अलग स्टाइल के कपड़ों को अलग-अलग तरीके से कैरी करती हैं. प्रियंका के स्टाइल को ग्लोबल स्तर पर पसंद किया जाता है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने फैशन रूटीन को लेकर कितनी गंभीर हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. वे हर ऑउटफिट को अलग तरीके से फ्लॉन्ट करती हैं. प्रियंका अपने काम को परफेक्ट तरीके से करने में यकीन रखती हैं, चाहे फिर उसके लिए उन्हें घंटों लगातार मेहनत क्यों न करनी पड़ जाए.

Share:

प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर Sonu Sood का आया रिएक्शन, जानें क्‍या कहा?

Wed May 12 , 2021
मुंबई। सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. वे लोगों की हर संभव मदद इस कोरोना(Corona) काल में कर रहे हैं. लोगों को घर पहुंचाने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) पहुंचाने तक सोनू सूद (Sonu Sood)सब की सहायता कर रहे हैं. हमेशा की तरह ही आज भी सोनू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved