img-fluid

MP: तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी मां, चारों की मौत

June 29, 2022

टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने पहले अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, जिससे चारों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हालांकि महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई, लेकिन मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहले बच्चों को फेका फिर खुद कुएं में कूद गई महिला
घटना टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव की बताई जा रही है. गांव में रहने वाले कुशवाहा परिवार की एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ घर से अचानक गायब हो गई और कुछ दूर जाकर उसने तीनों बेटियों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने चारों के शवों को बाहर निकाला. मृतकों में महिला सहित उसकी तीन बेटियां जिनकी उम्र 5 साल 3 साल और सबसे छोटी बेटी की उम्र महज 8 साल थी.


जतारा थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि महिला रामदेवी कुशवाहा ने अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी की है। उन्होंने बताया कि महिला की एक बेटी 5 साल, दूसरी बेटी 3 साल और तीसरी बेटी 8 माह की थी। जानकारी लगते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। महिला सहित तीनों मासूम बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया है। मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस ने परिजनों से छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी असली वजह तो अब तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन मामले की सच्चाई के लिए उसके परिजनों से भी चर्चा की जा रही है. जांच के बाद ही मामले की असली वजह सामने आएगी.

Share:

MP के निकाय चुनाव में पहली बार 'आप' पार्टी की एंट्री, मैदान में उतरेंगे केजरीवाल, मान भी करेंगे प्रचार

Wed Jun 29 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगा रही हैं, लेकिन इस बार दूसरी पार्टियां भी मैदान में हैं. जो पहली बार मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ रही हैं. आम आदमी पार्टी भी इस बार निकाय चुनाव में अपना दम दिखा रही है. खास बात यह है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved