भोपाल। परवलिया इलाके में रहने वाली महिला पति से विवाद के बाद मायके में रहने लगी। कल पति उसे लेेने आया था। महिला उसके साथ जाने को राजी नहीं थी। इसी बात को लेकर उसका पति से विवाद हुआ। जिसके बाद में वह नाराज होकर घर से निकली और एक कुऐं में कूद गई। पास खेत में काम कर रही युवतियों ने उसे देखने के बाद में शोर मचाया। तब लड़कियों के पिता ने कुऐं में छलांग लगाकर मासूम को बचा लिया। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर महिला के शव को बरामद कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
प्रधान आरक्षक राजू रघुवंशी ने बताया कि रक्षा मीणा (मारण) पति सोनू मीणा (22) गांव शाहपुरा, परवलिया सड़क की रहने वाली थी। उसकी शादी दिसंबर 2019 में सोनू मीणा से हुई थी।
सोनू नीलबड़, थाना रातीबड़ इलाके में रहता है और खेती किसानी के अलावा मजदूरी भी करता है। फि लहाल वह किसी का निजी वाहन चला रहा है। सोनू मीणा सोमवार सुबह पत्नी रक्षा को लेने उसके मायके पहुंचा था। उसने रक्षा से नीलबड़ चलने की बात कही और रक्षा तैयार हो गई, लेकिन कुछ ही देर बाद वह ससुराल जाने के लिए मना करने लगी। इस बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई और सुबह करीब 9 बजे रक्षा गुस्से में बच्ची को लेकर निकल गई। घर से कुछ दूरी पर कुएं के पास पहुंचते ही रक्षा ने कुएं में बच्ची के साथ छलांग लगा दी। कुएं से कुछ दूरी पर खेत में युवतियां काम कर रही थी। उन्होंने रक्षा को कुएं में छलांग लगाते हुए देखकर शोर मचाया। युवतियों का शोर सुनकर उनके पिता रघुवीर मीणा मौके पर पहुंचे। कुएं में झांककर देखने पर उन्हें बच्ची पानी में नजर आई। मासूम का मुंह पानी में डूबा था और पैर ऊपर की तरफ थे। रघुवीर से समय बिताए बिना कुएं में छलांग लगा दी। किसी उन्होंने बच्ची को तो बचा लिया, लेकिन रक्षा मीणा गहरे में पानी जाने के कारण नजर नहीं आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved