img-fluid

जयपुर में मां ने करवाई बेटे की हत्या, जानिए हत्‍या की वजह

March 01, 2023

जयपुर (Jaipur)। जयपुर (jaipur) में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी। बेटे की हरकतों के चलते मां ने किराएदारों (tenants) के साथ मिलकर एक फैक्ट्री में हत्‍या (murder in the factory) कर शव हाईवे पर फेंक दिया जिससे लगे कि एक्सीडेंट हो गया। पुलिस की माने तो मां अपने बेटे की गंदी हरकतों से परेशान हो चुकी थी। साथ ही सोचा बेटे की मौत हो जाएगी तो कर्जा माफ हो जाएगा। क्लेम मिलेगा, वो अलग। इसी के तहत पहले बेटे की हत्या करवाई। फिर उसका शव हाईवे पर पिकअप के नीचे फेंक दिया। मां समेत कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया, 25 फरवरी की रात आमेर थाना पुलिस हाइवे पर गश्त कर रही थी। रात करीब 1:15 बजे दिल्ली हाइवे पर राजस्थली रिसॉर्ट के पास एक युवक का शव मिला। हाइवे के साइड रोड पर पड़ी लाश की जांच की गई। पुलिस को समझते देर न लगी कि घटना को एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव फेंका गया है। युवक की पहचान कमलेश अटल (35) निवासी कुंडा कुकस के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए CHC आमेर भिजवाया। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए।

शराबी बेटे से मां थी परेशान…
एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी ने बताया, पुलिस की जांच में सामने आया है कि कमलेश अटल इलेक्ट्रिशियन था। काफी समय पहले करंट लगने से वह छत से नीचे गिर गया था। इसके बाद कमर से नीचे के हिस्से में पैरालिसिस हो गया था। कमलेश शराब का आदी था। घरवालों-बच्चों को कमलेश परेशान करने लगा। करीब दो साल पहले उसकी पत्नी ने कमलेश से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। कमलेश अपनी मां प्रेम देवी, बहन-भाई और बेटा-बेटी के साथ यहां रहता था। शराबी बेटे कमलेश की हरकतों से उसकी मां परेशान थी। शराब पीकर मां-बहन को परेशान करने के साथ कई बार गंदी हरकतें कर चुका था।

किराएदारों के साथ मिलकर बनाया मर्डर प्लान
ACP (आमेर) चंद्र सिंह रावत ने बताया कि मां प्रेम देवी ने किराएदार सन्नी और ज्ञान सिंह के साथ करीब 10 दिन पहले बेटे कमलेश की हत्या का प्लान बनाया। इसके तहत दिल्ली रोड स्थित फॉर्म हाउस में कमलेश निपटाने की बात हुई। कमलेश अक्सर उस फॉर्म हाउस में जाता रहता था। इसलिए वहां आसानी से ले जाकर उसको मारा जा सकता था। 25 फरवरी की दोपहर कमलेश फॉर्म हाउस पर गया। उसके पीछे-पीछे किराएदार सन्नी और ज्ञान सिंह भी पहुंच गए। दोनों किराएदारों ने उसे दिनभर शराब पिलाई। कमलेश को शराब के नशे में पूरी तरह धुत कर दिया। रात करीब 11:30 बजे मास्टरमाइंड मां प्रेम देवी, अपने देवर विरेन्द्र और परिचित सुरेश रैगर की पिकअप गाड़ी से दिल्ली रोड स्थित फॉर्म हाउस पहुंची। पिकअप में ड्राइवर सुरेश रैगर को छोड़कर मां प्रेम देवी और चाचा विरेन्द्र वहां बने कमरे में गए। कमलेश के साथ कमरे में किराएदार सन्नी और ज्ञान सिंह मौजूद थे। मां प्रेम देवी और चाचा विरेन्द्र ने नशे में धुत कमलेश के पैर पकड़ लिए। सन्नी और ज्ञान सिंह ने कमलेश के मुंह पर कंबल डालकर उसके नाक-मुंह को दबाकर मार डाला। इस दौरान किराएदार सन्नी की पत्नी रानी कमरे के गेट के बाहर खड़ी होकर देखती रही।

SHO नंद लाल जाट ने बताया कि हत्या के बाद कमलेश के शव को उठाकर फॉर्म हाउस के बाहर हाइवे पर लेकर आए। कमलेश के शव को परिचित सुरेश रैगर की पिकअप के नीचे बीच रोड पर पटक दिया। इसके बाद सुरेश शव को रौंदता हुआ निकल गया। फिर आरोपी मां और ज्ञान सिंह सुरेश की पिकअप में बैठकर अपने घर आ गए। विरेन्द्र, किराएदार सन्नी और उसकी पत्नी रानी अलग होकर घर पहुंचे। घर वापस लौटते ही किराएदार सन्नी, उसकी पत्नी रानी और ज्ञान सिंह अपना सामान समेटकर रात में अपने गांव निकल गए। करीब तीन साल पहले परिजनों ने कमलेश के नाम पर बैंक में 4.30 लाख का होम लोन लिया था, जिसे पूरा चुकाने से पहले ही कमलेश के नाम से पांच लाख का होम लोन और उठा लिया था। इस दौरान मर्डर का प्लान बना। साथ ही सुरेश रैगर की पिकअप से एक्सीडेंट क्लेम उठाकर आपस में बांटना तय किया था।

26 फरवरी की सुबह मामले में कमलेश के भाई की तरफ से हत्या का केस दर्ज किया गया। इस दौरान किराएदारों के रातों रात घर से निकलने और मां के हड़बड़ाने पर पुलिस को शक हुआ। मां से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। एडिशनल डीसीपी (नार्थ-1) सुमन चौधरी ने बताया, हत्या की मास्टरमाइंड मां प्रेम देवी (55) पत्नी मोहनलाल अटल, चाचा विरेन्द्र अटल (32) पुत्र केसरलाल और पिकअप ड्राइवर सुरेश कुमार अटल (38) पुत्र भगवान सहाय निवासी रैगरों का मोहल्ला कूकस, किराएदार सन्नी उर्फ अनिकेत सिंह बघेल (22) पुत्र ललित सिंह बघेल निवासी अनूपपुर (मध्यप्रदेश), ज्ञान सिंह उर्फ झाम सिंह (24) पुत्र मंगल सिंह निवासी डिंडोरी (मध्यप्रदेश) और श्रीमती उर्फ रानी (22) पत्नी नान्नू निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) को अरेस्ट किया है।

Share:

अडानी समूह के आठ शेयरों में रही तेजी, 30000 करोड़ बढ़ी बाजार पूंजी

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आरोपों के बीच, मंगलवार को अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी रही। अडानी इंटरप्राइजेज सर्वाधिक 14.22 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। कुल 10 में से 8 शेयरों में तेजी रही, जबकि दो में गिरावट रही। इसी के साथ समूह का कुल पूंजीकरण सोमवार के 6.82 लाख करोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved