• img-fluid

    मां ने 10 साल के बेटे के बाहों पर अपने नाम के बनवा डाले टैटू, अब हुईं गिरफ्तार

  • October 23, 2022

    डेस्क: युवाओं में टैटू बेहद लोकप्रिय है. कई लोग तो अपनी पूरी बॉडी में ही तरह-तरह के टैटू बनवा लेते हैं. लेकिन ये आसान नहीं होता. अगर एक्सपर्ट की देखरेख में ये नहीं बनावाया तो फिर शरीर पर इसका काफी ज्यादा नुकसान भी होता हैं. लेकिन टैटू के दीवानगी के बीच लोग इन चीज़ों पर ध्यान नहीं देते हैं. अब अमेरिका की इस महिला को ही लीजिए. इन्होंने अपने 10 साल के बेटे के हाथों पर टैटू बनवा डाले और वो भी अपने नाम के. लेकिन अब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

    क्रिस्टल थॉमस नाम की ये महिला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के पास हाईलैंड मोटल में अपने बेटे और एक अन्य भाई के साथ रह रही थी. उन्हें पता चला कि बगल के एक कमरे में कोई टैटू बनाता है. इसके बाद वो अपने बेटे को वहां लेकर चली गई. बेटे ने अपनी मर्जी से वहां टैटू बनवा लिए.


    ऐसे चला पता : उसके बेटे के टैटू के बारे में उस वक्त पता चला जब वो स्कूल गया. दरअसल इस लड़के ने स्कूल में नर्स से पूछा कि क्या वो उनके हाथों पर वैसलीन रगड़ सकती है. इसके बाद उसके हाथों पर एक बड़ा सा टैटू दिखा. बाद में इस लड़के ने टैटू के बारे में बताया. उसने ये भी कहा कि जब वो टैटू बनवा रहा था तब उसकी मां वहां नहीं थी.

    कलाकार और मां गिरफ्तार : बता दें कि अमेरिका में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही टैटू बनवा सकते हैं. लिहाजा लड़के की मां को गिरफ्तार कर लिया गया. टैटू कलाकार के लिए भी तलाशी की गई. बाद में 20 वर्षीय ऑस्टिन स्मिथ नाम के इस टैटू आर्टिस्ट को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की छानबीन की जा रही है.

    Share:

    पंजाब में डेरा खोलने का ऐलान, भड़की SGPC बोली- राम रहीम का चरित्र असामाजिक

    Sun Oct 23 , 2022
    चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के पंजाब के सुनाम में डेरा खोलने की घोषणा की है. इसके बाद बवाल मचा हुआ है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) राम रहीम को असामाजिक चरित्र का बताते हुए सरकार से उनकी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. वारिस पंजाब दे संस्था के जत्थेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved