सागर। कोरोना वायरस की जानलेवा दूसरी लहर ने लोगों को परेशान कर रखा है। कोरोना संक्रमण के इस भयावह खतरे ने लोगों के व्यवहार और विचार को एकदम बदल कर रख दिया है। कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के सागर में देखने को मिला। जहां पर लॉकडाउन में बिना मास्क लगाए घूम रही मां-बेटी को पुलिस ने पकड़ लिया। इसी बीच धक्का मुक्की होने लगी और लेडी कांस्टेबल ने महिला को थप्पड़ मार दिया इसके बाद महिला ने लेडी कांस्टेबल को तमाचा जड़ दिया।
इस पर पलटवार करते हुए महिला पुलिसकर्मी ने भी उनको थप्पड़ जड़ दिया और महिला को बाल से पकड़कर नीचे घसीट दिया। मौके पर मौजूद कुछ साथी पुलिसकर्मियों ने उनको छुड़ाया। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इस घटना पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मां बेटी को जेल भेज दिया है।
मां- बेटी ने जमकर किया हंगामा, पुलिस के साथ की बदसलूकी
यह पूरा मामला सागर जिले के रहली थाना इलाके का है। जहां पर मां-बेटी बिना मास्क लगाए घूम रही थीं। यह देखकर मौके पर तैनात पुलिस ने दोनों को रोक लिया और इनसे मास्क न लगाने की वजह पूछी और चालान काटने की बात कही। इस पर मां-बेटी नाराज हो गईं और पुलिस के साथ बदलसूकी करने लगीं। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
मां-बेटी को पुलिस ने भेजा जेल
वहीं इस मामले पर सब इंस्पेक्टर गोपाल चौबे का कहना है कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है और कलेक्टर महोदय के अनुसार धारा 144 का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है और गांधी चौक पर महिला आरक्षक अपनी ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान मां-बेटी बिना मास्क लगाए घूम रही थीं। जब महिला आरक्षक ने इनका चालान काटने के लिए कहा तो इस पर वो भड़क गईं और बदसलूकी करने लगीं और महिला पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया।
इस घटना पर 353 ,332, 188,269, 270, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है और विवेचना में लिया गया है खमरिया की दोनों आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बता दें, एमपी के ग्वालियर में भी कुछ नेताओं ने पुलिस के साथ इसी तरह से बदसलूकी की थी। जब उन्हें मास्क न पहनने और लॉकडाउन को तोड़ने का कारण पूछा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved