• img-fluid

    मदर डेयरी ने सस्ता किया खाने का तेल, जानिए कितने घटे दाम

    May 04, 2023

    नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के दौर में आम जनता के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख दूध सप्लायर्स मदर डेयरी (Mother Dairy) ने महंगाई से थोड़ी राहत दी है. दरअसल, मदर डेयरी ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का एमआरपी 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है. मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

    वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है. नए एमआरपी के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है. खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को खाना पकाने के काम आने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था.


    मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘धारा खाद्य तेलों के दाम 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं. यह कटौती विभिन्न किस्मों मसलन सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है.’ मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये रह गया है. धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर पर आ गया है. धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर रह गया है. इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर किया गया है.

    Share:

    4 मई की 10 बड़ी खबरें

    Thu May 4 , 2023
    1. सरकार और PTI की बातचीत को प्रमुखता, एक साथ चुनाव पर सहमति पाकिस्तान (Pakistan) से बुधवार को प्रकाशित ज्यादातर समाचारपत्रों में सरकार और पीटीआई (PTI) के बीच बातचीत की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। तीसरे दौर की इस बातचीत में एक-साथ चुनाव पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई है लेकिन चुनाव की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved