img-fluid

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाये, नई दरें लागू

March 06, 2022

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) का असर दिखने लगा है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम (Milk Price in Delhi-NCR) में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा (2 rupees per liter increase) किया है। यह बढ़ोत्तरी छह मार्च से लागू होंगी। इससे पहले अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा चुके हैं।


मदर डेयरी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि खरीद लागत में वृद्धि के कारण दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की जा रही है। कंपनी के मुताबिक खरीद लागत (किसानों को अदा किया जाने वाला शुल्क), ईंधन की कीमत और पैकेजिंग सामग्री के दाम बढ़ने के कारण दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है, जो छह मार्च से प्रभावी होगा।

इस बढ़ोत्तरी के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अभी 57 रुपये प्रति लीटर है, जबकि टोन्ड दूध 49 रुपये प्रति लीटर, जो अभी 47 रुपये प्रति लीटर है। डबल टोन्ड दूध 43 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो अभी 41 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही गाय का दूध 49 रुपये की जगह 51 रुपये प्रति लीटर का होगा, जबकि टोकन वाला दूध का दाम 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 46 रुपये प्रति लीटर का हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इन क्षेत्रों के अलावा अन्य इलाकों में भी दूध की कीमतों में चरणबद्ध तरीके से बढोत्तरी की जाएगी। मदर डेयरी का दूध देश के 100 से ज्यादा शहरों में मिलता है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 154 नये मामले, एक की मौत

Sun Mar 6 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 154 नये मामले (154 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 39 हजार 899 और मृतकों की संख्या 10,733 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 465 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved