सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा (Sahrasa) में एक मां (Mother) अपने बेटे (sons) को बचाने के लिए अकेले 5 से ज्यादा गुंडों (goons) से भिड़ गई. इसके बाद मां ने ना सिर्फ अपने बेटे को अपराधियों के चुंगल से बचाया बल्कि एक अपराधी (Criminal) को अपने दुप्पटे में लपेट कर जमीन पर पटक दिया और उसे बंधक बना लिया. इसके बाद गांव वालों (villagers) ने अपराधी की जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस (Police) के हवाले कर दिया. घटना सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार का है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम मुन्नी खातून के बेटे मो. अशफाक को मारने के लिए 5 से ज्यादा बदमाश हथियार के साथ घर में घुस गए. बदमाशों ने घर से अशफाक को खींच कर बाहर निकाला और हथियार के बल पर उसे घसीटते हुए लेकर जा रहे थे. इस दौरान अशफाक चीखने चिल्लाने लगा. तब मुन्नी खातून बेटे की आवाज सुन कर दौड़कर आई तो देखा कि उसके बेटे को हथियारबंद अपराधी दबोचे हुए है और उन्हें घसीट कर अपने साथ ले जा रहे है.
अकेले अपराधी को पटक दिया
इसके बाद महिला ने लोगों को मदद के लिए आवाज दी. लोग जबतक आते वह बिना किसी का इंतजार किए अकेले अपराधियों के साथ भिड़ गई. मुन्नी खातून ने अपना दुपट्टा एक अपराधी के गले में लपेटकर कर जमीन पर पटक दिया. इस बीच महिला का देवर और अशफाक के चाचा भी वहां पहुंच गए. वह भी मुन्नी खातुन के साथ अपराधियों से भिड़ गए. इस दौरान अशफाक अपराधियों के चुंगल से किसी तरह छूट गया और भागने लगा तो अपराधियो ने उसपर निशाना तान कर गोली चला दी जो बीच बचाव करने पहुंचे अशफाक के चाचा मो. सुलो को लग गई. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
लोगों ने जमकर की गुंडे की धुनाई
इधर गोली की आवाज सुनकर लोगों की मौके पर भीड़ लग गई और अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने मुन्नी खातून के हत्थे चढ़े अपराधी की जमकर धुनाई कर दी. इस बीच बांकी अपराधी फरार हो गए. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. गोली लगने के बाद मो. सुलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बारे में बनगांव SHO बिनोद कुमार ने बताया कि एक शख्स को अपराधी ने गोली मारी है. अपराधी से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद पता चलेगा कि गोली क्यो मारी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved