img-fluid

मां ने बेरहमी से कर दी मासूम की पिटाई, वीडियो देखते ही एक्शन में आई पुलिस, मां बोली पति को…

July 18, 2024

हरिद्वार (Haridwar)। हरिद्वार में मां ने बेरहमी से 11 साल के बेटे को पीटा, महिला बोली- पति को डराने के लिए बनाया था वीडियोहरिद्वारः हरिद्वार (VideoHaridwar: Haridwar) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. घटना जनपद हरिद्वार के थाना झबरेड़ा इलाके में हुई. जिसमें महिला का एक बच्चे को पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह वीडियो लगभग 2 महीने पुराना है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें झबरेड़ा की रहने वाली एक महिला ने अपने 11 साल के बेटे की पिटाई कर रही है. वीडियो भी अपने ही 12 साल के बेटे से बनवाया. फिर उसे अपने पति मनोज देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को भेज दिया. जो कपड़े की दुकान में काम करता है. अब पति ने बच्चे की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.



प्रकरण की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में सूचना दी गई. महिला को नियमानुसार बुलाया गया और CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) रोशनाबाद, हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया. जहां कई चरणों में महिला की काउंसलिंग की जाएगी. आज पहले चरण की ‘कई घंटे की’ महिला और उसके बच्चों की काउंसलिंग की गई. जहां सीडब्ल्यूसी ने पूरे मामले को विस्तारपूर्वक सुना और समझा.
महिला ने बताया गया कि उसका अपने पति से पिछले लगभग 10 साल से विवाद चल रहा है. पति घर में कोई खर्च नहीं देता. न ही पिछले काफी समय से घर आया है और नशा भी करता है. महिला किसी दुकान में काम करके खुद घर-खर्च चलाती है. उसने बताया कि अपने पति को डराने और घर की जिम्मेदारियों के प्रति आभास कराने के उद्देश्य से उसने लगभग दो महीने पहले अपने बड़े बेटे से वीडियो बनवाकर अपने पति को भेजा था. जो उसने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

महिला ने बताया गया कि पिटाई के दौरान उसने केवल बच्चे के सीने के ऊपर, नाटक करने के लिए, अपना सर रखा था, लेकिन बच्चे को किसी भी प्रकार से काटा नहीं था. थाना झबरेड़ा पुलिस ने इलाके के रहने वालों से जानकारी ली. जिसमें सामने आया कि महिला की लोगों से कम मिलती जुलती है, लेकिन उसका अपने बच्चों के प्रति व्यवहार ठीक है. पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई जो मोहल्ले या कहीं पर भी चर्चा का विषय बने. प्रकरण CWC के समक्ष है. महिला की काउंसलिंग की जा रही है.

Share:

इंदौर की चोइथराम मंडी में बच्चा चोर गैंग की दादागीरी

Thu Jul 18 , 2024
मंडी में महंगे आलू-प्याज की चोरी… व्यापारी परेशान, गार्ड और हम्मालों को भी धमकियां इंदौर। प्रदेश (State) की सबसे बड़ी देवी अहिल्याबाई (Devi Ahilyabai) आलू-प्याज, फल एवं सब्जी मंडी (चोइथराम मंडी) (Choithram Mandi) की अव्यवस्थाओं से किसान, व्यापारी और आमजन हमेशा परेशान रहे। यहां सुरक्षा के नाम पर संदेह की स्थिति रही है, कई बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved