इंदौर। इंदौर (Indore) का मोस्ट वॉन्टेड (Most Wanted) कार चोर (Car Thief ) शेर सिंह मीणा (Sher Singh Meena) पकड़ा गया। ये वही चोर है जिसे VIP लग्जरी गाड़ी चुराने का शौक है. चोरी में उसे ऐसी महारत हासिल है कि लग्जरी कारों का हाई सिक्यूरिटी सिस्टम (high security system) चंद मिंटो में ब्रेक कर उड़ा ले जाता है। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्राहक बनकर इसे अपने जाल में फंसाया।
पुलिस ने शेर सिंह को एक व्यापारी की टाटा रेनॉल्ट कार चोरी मामले में गिरफ्तार किया। शुरुआती पूछताछ में ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वो राजस्थान का रहने वाला है और बरसों से कार चुरा रहा है. चोर बाजार में इसकी ऐसी पहचान है कि ग्राहक की डिमांड पर वो कार चुराने लगा. उसके खिलाफ पुलिस कर्मियों से मारपीट समेत 50 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं।
2 दर्जन पुलिस वालों पर कार्रवाई
इंदौर क्राइम ब्रांच कार चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जिसकी वजह से कई राज्यों की पुलिस परेशान थी. गिरोह का मुख्य सरगना शेर सिंह मीणा कुख्यात बदमाश है. वह गैंग बनाकर कार चोरी और उन्हें ठिकाने लगाता था. शेर सिंह पुलिस की पकड़ से भागने में माहिर है. पुलिस गिरफ्त से भागने के कारण अलग अलग जिले और प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है. इंदौर पुलिस बेहद सख्ती के साथ आरोपी शेर सिंह मीणा से पूछताछ कर रही है।
50 से ज्यादा अपराध
शेरसिंह मीणा हाई सिक्यूरिटी लॉक ब्रेक करने में भी माहिर है और अब तक सैकड़ों लग्जरी कारों के ताले तोड़ चुका है. वो करौली राजस्थान का रहने वाला है. आरोपी पर दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में लूट, चोरी, डकैती के 50 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. पुलिस वालों को चकमा देकर शेरसिंह आठ बार पुलिस कस्टडी से भाग चुका है. उसके कारण 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं. आरोपी करीब डेढ़ साल पूर्व भी कोटा के जंगलों में चलती ट्रेन से हथकड़ी सहित भाग गया था. हालांकि इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. लेकिन जमानत पर छूटकर दोबारा वाहन चुराने लगा।
प्रेमिका को साथ रखता था
शेरसिंह सड़क मार्ग से आने-जाने के दौरान प्रेमिका या पत्नी को साथ रखता था. ताकि पुलिस को संदेह न हो और उसके साथ किसी तरह की रोकटोक न हो।
ऐसे मिला क्लू
इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके से 2 फरवरी को स्कीम-114 में रहने वाले कोयला कारोबारी मोहित बंसल की कार चोरी हुई थी. पुलिस ने इस कार को सनसिटी देवास से लावारिस हालत में बरामद किया. कार में टैबलेट, सिम, टूल्स, नंबर प्लेट, टार्च मिली. पुलिस ने सिम की जांच की तो नोएडा-गुरुग्राम एनसीआर की लिंक मिली. लिंक मिलते ही पुलिस की एक टीम गुना और दूसरी टीम गुरुग्राम रवाना हुई और कॉल डिटेल के आधार पर शुक्रवार देर रात शेरसिंह को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। शेरसिंह को सशस्त्र पुलिस बल की सख्त निगरानी में में कड़ी सुरक्षा के बीच इंदौर लाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने लसूड़िया और खजराना क्षेत्र में चोरी की बात कबूली है।
चुनाव वाले राज्यों में डिमांड
शेर सिंह मीणा ने माना कि ग्राहकों की मांग पर वो मांग कार चुराकर उन्हें औने पौने दाम में बेच देता था. जिन राज्यों में चुनाव है वहां लजरी कारों की अधिक मांग हो रही थी. चोरी की कार से गुजरात में अवैध मादर पदार्थ सप्लाई करता था. अपनी गैंग के सभी सदस्यों के काम का बंटवारा किया था. वो इंदौर में महंगे होटल में रूकता. सदस्य रेकी करते थे. राणा हाई टेक कार का सिक्यूरिटी सिस्टम ब्रेक करने के बाद फिर होटल में जाकर ठहर जाता था और वापस रजस्थान या गुरुग्राम चला जाता था. गैंग का दूसरा सदस्य चोरी गई कार को ग्राहक के पास पहुंचाता था. चोरी के स्थान से कुछ ही दूरी पर गाड़ी की नंबर प्लेट बदल जाती थी।
इसलिए इंदौर में करता है चोरी
पुलिस अधिकारियों ने जब उससे इंदौर में चोरी की वजह पूछी तो वो बोला -यह ऐसा शहर है जो रात भर जागता है. किसी दूसरे शहर में रात में इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर निकलते हैं तो वह नजर में आ जाते हैं. जबकि इंदौर में आम तौर पर लोग रातो में सड़को पर रहते है, इसलिए अधिक पूछताछ नहीं होती है. यही वजह है कि बिना किसी तकलीफ के ही तय किये गए वाहन को वो आसानी से चोरी कर फरार हो जाता था. वह अक्सर फ्लाइट से ही वाहन चोरी करने इंदौर आता और होटल में ठहरता था।
क्राइम ब्रांच ने बिछाया जाल
बीते कुछ समय से चार पहिया वाहन चोरी पुलिस के लिए चुनौती बना हुई थी. पुलिस जब तक सक्रिय होती, तब तक आरोपी और कार दोनों शहर से बाहर हो जाते थे. हाल ही में इसकी रोकथाम के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मा सौंपा गया था. क्राइम ब्रांच ने तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाई कि यह राजस्थान के कुख्यात बदमाश शेर सिंह मीणा की गैंग का कारनामा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आशंका है कि आरोपी अब तक आधा सैकड़ा गाड़ियां चुरा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved