img-fluid

कोरोना से पूर्वी यूरोपीय देशों में गई सबसे अधिक जानें, यहां मृत्युदर सबसे अधि‍क, अब तक इतने मरे

March 08, 2022

जिनेवा । कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) का तीसरा साल शुरू हो गया है और वायरस का संक्रमण (virus infection) अब तक आधिकारिक रूप से 60.22 लाख लोगों की जान ले चुका है। इससे पता चलता है कि महामारी की समाप्ति अभी दूर है। वर्ल्डोमीटर (worldometer) के मुताबिक पिछले दो वर्षों में इस महामारी से 44.69 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। इसके चलते पूरी दुनिया में यात्रा और कारोबार ठप्प हो गए जो अब बहाल होने की स्थिति में आ रहे हैं।

महामारी से करीब दो साल से बचे प्रशांत महासागर के दूरस्थ द्वीप वायरस के अधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप की चपेट में आ रहे हैं और वहां पर पहली लहर और मौत दर्ज की गई है। हांगकांग में भी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने के बाद पूरी 75 लाख की आबादी की महीने में तीन बार जांच की जा रही है और यह स्वायत्त क्षेत्र चीन की ‘कोविड बिल्कुल नहीं’ की नीति की जरूरत महसूस कर रहा है।

पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और पूर्वी यूरोपीय देशों में मृत्युदर अधिक है और इन्हीं स्थानों पर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 10 लाख से अधिक शरणार्थी आए हैं। यहां टीकाकरण की दर भी कम है। समृद्धि व टीके की उपलब्धता के बावजूद अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ में अनुसंधान नीति के पूर्व निदेशक पांग ने कहा, यह बीमारी उन्हें ज्यादा प्रभावित कर रही है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।



चीन में कोविड से निपटने के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ (कतई बर्दाश्त न करने) के कठोर रुख के बावजूद संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। यहां सोमवार को पिछले 24 घंटे में 214 नए मामले आए। इससे पता चलता है कि देश में संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। वुहान में भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। चीन में बीते 24 घंटे में 54 मामले जिलिन प्रांत में और 46 मामले पूर्वी शादोंडोंग प्रांत में आए। इनमें सर्वाधिक 69 मामले दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में आए जिसकी सीमा हांगकांग से लगती है।

एक शोध के मुताबिक अमेरिका में रहने वाले सफेद पूंछ वाले हिरण सक्रिय रूप से सॉर्स-कोव-2 के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होते हैं। यह वायरस कोविड-19 के सबसे खतरनाक स्वरूपों में से एक रहा है।हाल ही में प्रिप्रिंट रिपोजिटरी बॉयोरेक्सिव पर पोस्ट पीयर-रिव्यू के अध्ययन में ऑमिक्रॉन संक्रमित हिरणों में से एक में सॉर्स-कोव-2 के प्रति एंटीबॉडी को बेअसर करने का भी पता चला है। शोधकर्र्ता वेंडेग्रिफ्ट ने कहा, हमारी खोज से पता चलता है कि इनमें से कुछ जानवरों के भीतर यह वायरस मौजूद रहा है। यह खोज किसी जीवित प्रजाति में सॉर्स-कोव-2 वायरस का पहला प्रत्यक्ष प्रमाण है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हांगकांग में हर दिन हजारों निवासी अपने घर छोड़ रहे हैं क्योंकि यह शहर कोविड-19 की सबसे खराब लहर से जूझ रहा है। जानकारी के मुताबिक देश में संक्रमण की पांचवीं लहर के चलते करीब 90 फीसदी लोगों की मृत्यु हो गई है। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अधिकांश मौतें बिना टीकाकरण वाले रोगियों की हुई हैं। वॉइस ऑफ अमेरिका ने बाया कि हांगकांग के निवासी बहुत तेजी से पलायन कर रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण यहां जारी सख्त प्रतिबंध भी हैं।

Share:

मारा गया कंधार विमान अपहरण केस में शामिल जहूर मिस्त्री की हत्या, पाकिस्‍तान में रह रहा था भारत का दुश्मन

Tue Mar 8 , 2022
कराची। कंधार विमान अपहरण कांड(Kandahar plane hijacking case) में शामिल जहूर मिस्त्री (Zahoor Mistry) उर्फ जाहिद अखुंद (zahid akhund) की 1 मार्च को कराची में हत्या (murder in karachi) कर दी गई। दरअसल जहूर मिस्त्री 1999 में IC-814 को हाईजैक करने वाले पांच अपहरणकर्ताओं में से एक था। खबरों के मुताबिक मिस्त्री कई सालों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved