• img-fluid

    महाराष्‍ट्र के मुंबई में आ रहे कोरोना के सबसे अधिक मरीज, अब 2211 नए मामले आए सामने आए 8422 की मौत

  • September 20, 2020


    मुंबई । महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,211 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 82 हजार 77 हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अनुसार कोविड-19 से 50 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,422 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,105 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

    अधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया कि मुंबई में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 42 हजार 769 हो गई है. इसके साथ ही शहर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को घटकर 30,512 रह गई. अब तक बीएमसी ने 9.90 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच कराई है. बीएमसी के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की औसत दर 1.24 प्रतिशत है और संक्रमण के मामले औसतन 56 दिन में दोगुने हो रहे हैं.

    उधर, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,907 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 लाख 88 हजार 15 पर पहुंच गई. बीते दिन कोविड-19 के 425 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 32,216 हो गई.

    वहीं, 23,501 को लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 8,57,933 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 2,97,480 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वस्थ होने की दर 72.22 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.71 फीसदी है. राज्य में अबतक 57 लाख 86 हजार 147 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

    Share:

    Corona update: विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 3 करोड़ 9 लाख

    Sun Sep 20 , 2020
    अमेरिका में अब तक 2 लाख से ऊपर मौत भारत में अब तक 86 हजार लोगों ने जान गंवाई ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 45 लाख 28 हजार ब्राजील में मरने वालों की संख्या पहुंची 1 लाख 36 हजार से ऊपर नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संकट अब भी दुनिया में बना हुआ है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved