• img-fluid

    इंदौर-भोपाल में ही सर्वाधिक मरीज, बाकी शहरों में 50 से कम आ रहा आंकड़ा

  • March 17, 2021

    कल पूरे प्रदेश में 817 मरीज में से साढ़े तीन सौ मरीज दोनों शहरों के निकले
    इन्दौर। पूरे प्रदेश में इंदौर (Indore)  और भोपाल (Bhopal) ही ऐसे शहर हैं, जहां कोरोना (Corona) के सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं। बाकी शहरों में 50 से कम कोरोना मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र (Maharashtra) सीमा से लगे शहर भी शामिल हैं। आंकड़ों को देखें तो करीब 40 प्रतिशत मरीज इंदौर और भोपाल में ही सामने आ रहे हैं।


    प्रदेश के स्वास्थ्य संचालनालय (Directorate of Health) द्वारा जो रिपोर्ट  (Report) जारी की गई है, उसके अनुसार एक दिन में कुल 817 मरीज निकले हैं। इनमें से भी इंदौर में 264 और भोपाल में 196 मरीज हैं। इन दोनों शहरों में क्रमश: 1752 और 1066 मरीज कोरोना के कारण अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं तो कुछ को आइसोलेशन में रखा गया है। इंदौर में अभी तक 62 हजार 675 पॉजिटिव केस आ चुके हैं और इनमें से 943 की मृत्यु हो चुकी है। भोपाल में भी इंदौर से कम 45 हजार 731 पॉजिटिव केस आ चुके हंै और मृत्यु का आंकड़ा 622 तक पहुंच गया है। बाकी शहरों की बात की जाए तो सभी जगह कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन 50 से कम ही आ रहा है। इसे राहत ही कहा जा सकता है। जबलपुर जैसे शहर में 44, ग्वालियर में 30, उज्जैन में 27, रतलाम में 25 और छिंदवाड़ा में 21 नए केस मिले हैं। इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर में सबसे ज्यादा 264 एक्टिव केस हैं तो तीसरे नंबर पर उज्जैन है, जहां 226 मरीज सक्रिय हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में कोरोना के 5 हजार 286 मरीज हैं, जबकि 2 लाख 61 हजार 31 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


    इन शहरों में 50 से कम हैं एक्टिव केस
    कई शहरों में कोरोना से राहत हं और वहां 50 से भी कम एक्टिव केस हैं। इनमें रीवा, धार, होशंगाबाद, विदिशा, शिवपुरी, बालाघाट, सतना, नरसिंहपुर, मुरैना, नीमच, बड़वानी, देवास, शहडोल, दमोह, झाबुआ, रायसेन, राजगढ़, कटनी, हरदा, अनूपपुर, सिंगरौली, दतिया, शाजापुर, सिवनी, गुना, श्योपुर, टीकमगढ़, आलीराजपुर, उमरिया, मंडला, पन्ना, अशोक नगर, डिंडौरी, आगर-मालवा और निवाड़ी जिला शामिल हैं। वहीं छतरपुर और भिंड जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी मरीज एक्टिव नहीं है।

    Share:

    तेजस्वी यादव बोले- 1 अप्रैल से CM हाउस में शराब का ठेका खुलवा लें नीतीश

    Wed Mar 17 , 2021
    पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शराब प्रकरण में बिहार सरकार के मंत्री के भाई का कथित रूप से नाम आने के बाद सरकार (Nitish Government) पर अपना हमला तेज कर दिया है। बुधवार की सुबह पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved