उज्जैन। कोरोनाकाल में जिला अस्पताल में जितने मरीज उपचार के लिए आए, उनमें सबसे अधिक संख्या थी मध्यवर्गीय परिवारों की। दूसरे नम्बर पर रहे उच्च वर्ग के परिवार। गरीबों की संख्या सबसे कम रही। इसके पीछे का कारण यह सामने आया कि वे जिस माहौल एवं स्थिति में जीवन बिताते हैं,उनकी इम्युनिटी पॉवर कोरोना से लडऩे के लिए पर्याप्त थी। यह दावा है शा.धन्वतंरित आयुर्वेदिक महाविद्यालय उज्जैन के वरिष्ठ एमडी डॉ.प्रकाश जोशी का। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि गरीबों में सबसे कम कोरोना ग्रसित मरीज निकलकर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved