img-fluid

मुंबई के ज्‍यादातर बच्‍चे पहले ही हो चुके है कोरोना संक्रमित, 50 प्रतिशत से अधिक में मिली एंटीबॉडी

June 29, 2021

मुंबई। कोरोना वायरस (Corona Virus) की संभावित तीसरी लहर (Third Wave)को लेकर देशभर के माता-पिता काफी डरे हुए हैं. दरअसल, कई एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि अगली लहर में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना वायरस (Corona virus) से प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन हाल ही में करवाए गए सीरो सर्वे में सामने आया है कि मुंबई के रहने वाले 50 फीसदी से अधिक बच्चों में एंटीबॉडी मौजूद (Antibodies present in more than 50% of children) हैं. शहर के बच्चों पर किया गया यह सीरो सर्वे (sero survey) बीवाईएल नायर अस्पताल (BYL Nair Hospital) और कस्तूरबा मॉलेकुलर डायग्नॉस्टिक लैब (Kasturba Molecular Diagnostic Lab) ने किया है.
महाराष्ट्र में कुछ हफ्तों के बाद कोविड की तीसरी लहर की आशंका जताई गई है. कहा गया है कि इस लहर में बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल और एडिश्नल म्युनिसिपल कमिश्नर (पश्चिमी उपनगर) सुरेश ककानी ने दूसरी लहर के दौरान ही बच्चों का सीरो सर्वे करने का निर्देश दिया था.



यह सीरो सर्वे एक अप्रैल, 2021 से 15 जून, 2021 के दौरान किया गया था. ब्लड सैंपल्स विभिन्न चिकित्सा जांच के लिए लैब्स में आए नमूनों में से उपलब्ध करवाया गया था. मुंबई के 24 वार्डों की पैथोलॉजी लैब्स से कुल 2,176 ब्लड सैंपल्स इकट्ठे किए गए थे. इसमें बीएमसी के आपली चिकित्सा नेटवर्क और नायर अस्पताल से 1,283 और दो निजी लैब्स के नेटवर्क से 893 शामिल हैं.
इस सर्वे में मुख्य तौर पर पाया गया कि शहर की 50 फीसदी से अधिक बच्चों की आबादी पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है. प्राइवेट सेक्टर से 47.03% और पब्लिक सेक्टर से 54.36% समेत ओवर-ऑल सीरो पॉजिटिविटी रेट 51.18 फीसदी है. वहीं, सीरो पॉजिटिविटी 10-14 साल की उम्र वालों में सबसे अधिक है जो कि 53.43 फीसदी है.
वहीं, एक से 4 साल का सीरो-पॉजिटिविटी रेट 51.04%, 5 से 9 साल का 47.33%, 10 से 14 साल की उम्र वालों का 53.43%, 15 से 18 साल का 51.39% है. इसके अलावा, एक से 18 वर्ष का ओवर-ऑल पॉजिटिविटी रेट 51.18% है.
मालूम हो कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान, राज्य में 60 हजार से ज्यादा दैनिक मामले तक पाए जा चुके हैं. हालांकि, अब यह संख्या कम होते-होते तकरीबन 10 हजार पर आ गई है.

Share:

Central Government कर रही देश की Economy को सुधारने के विशेष उपाय

Tue Jun 29 , 2021
भोपाल। देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को कोरोना की दूसरी लहर से चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक दो लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हो चुका है। यह नुकसान ग्रामीण व छोटे शहरों में मांग प्रभावित होने की वजह से मुख्य तौर पर हुआ है। नुकसान का यह आकलन भारतीय रिजर्व बैंक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved