उज्जैन। श्रावण मास शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब सिर्फ 14 दिन शेष बचे हैं। महाकाल के आसपास तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। जिन निर्माण कार्यों को 30 जून तक पूरा होना है उनमें से 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और शेष काम भी आने वाले दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
यह दावा करते हुए निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया सावन मास करीब होने से यहाँ के निर्माण कार्य रात दिन चलाए गए जिसके चलते 80 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। इसमें मन्नत गार्डन की पार्किंग का काम लगभग पूरा होने को है, वहीं महाराजवाड़ा के पास बेसमेंट पार्किंग का काम भी अंतिम दौर में चल रहा है। यहाँ फिनिशिंग का काम और बाकी है, इसके अलावा सिर्फ एक सड़क और बची है जिसे बनाना है। बाकी की सड़कें भी बना दी गई है। बचा हुआ काम 14 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। कुछ काम ही बाकी बचा है। इसके अलावा महाकाल मंदिर शिखर दर्शन और इमरजेंसी एग्जिट का काम भी तेजी से चल रहा है, यह काम भी 30 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा महाकाल लोक से हरसिद्धि के मार्ग तक पुल का जो निर्माण किया जा रहा है वह भी 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार फेस-2 के काम तेजी से किए जा रहे हैं और जिन कामों को श्रावण मास शुरू होने से पहले करना है उन कामों को लगभग पूरा कर लिया गया है और अन्य काम इस प्रकार चलाए जा रहे हैं कि सावन मास में महाकाल का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को तकलीफ नहीं होगी इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved