img-fluid

भाजपा के अधिकांश चुनाव कार्यालय आज से शुरू होंगे

June 21, 2022

  • कल भी कई भाजपा प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में फीता कटवाया

इन्दौर। भाजपा के कई प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय आज से शुरू हो रहे हैं। आधे से ज्यादा ने मंगलवार का मुहूर्त निकाला है, ताकि सब मंगल ही मंगल हो, लेकिन कल भी कई प्रत्याशियों ने अपने चुनाव कार्यालय शुरू किए और आज से जनसंपर्क शुरू कर रहे हैं।

कल मालवा मिल चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर पहाडिय़ा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक सीतादेवी खंडेलवाल और विधायक महेंद्र हार्डिया ने किया, वहीं नेमावर रोड पर मनीष मामा के कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय तो एक नंबर में अपने समर्थक को टिकट दिलाने में कामयाब रहीं मंत्री उषा ठाकुर ने पराग कौशल के कार्यालय का शुभारंभ करवाया।


कुछ और स्थानों पर भी भाजपा प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय शुरू किए हैं। दो नंबर विधानसभा में चंदू शिंदे, राजेन्द्र राठौर, गणेश गोयल, शिवांगी यादव, जीतू यादव, बालमुकुन्द सोनी के चुनाव कार्यालय का आज शुभारंभ होने जा रहा है। भाजपा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय के अनुसार अधिकांश प्रत्याशियों के कार्यालय आज शुरू हो जाएंगे और उन्हें जनसंपर्क भी शुरू करने के लिए कह दिया गया है। कल से भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क भी शुरू कर दिया गया है और वे अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंच रहे हैं।

Share:

देर रात तक छपे पंच-सरपंच के मतपत्र

Tue Jun 21 , 2022
दो दिन पहले एडीएम ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक को दी थी हिदायत इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव 25 जून को है, लेकिन कल पंच-सरपंच के मतपत्र नहीं छपे थे। एडीएम अजयदेव शर्मा ने दो दिन पहले प्रिंटिंग प्रेस मालिक को तलब कर हिदायत दी कि जल्द से जल्द सभी मतपत्र की छपाई पूरी करे। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved