img-fluid

अधिकतर भारतीय अपना पासवर्ड मजबूत बनाने Sweetheart और iloveyou जैसे शब्‍दों का करते है इस्‍तेमाल

November 19, 2021

नई दिल्ली। जैसे हम लोग अपने घर, दुकान में मजबूत ताला लगाते हैं वैसे ही हमारी डिजिटल प्रॉपर्टी पर पासवर्ड (Password) नाम का एक ताला होता है जो कि हमारे अकाउंट्स को सुरक्षित करता है. हर किसी को अपने अकाउंट्स को सेफ (keep accounts safe) करने के लिए एक मजबूत पासवर्ड जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिकतर भारतीय (Most Indian) सबसे ज्यादा पॉपुलर पासवर्ड्स( Most Popular Passwords) को बेहद आसान ( Very Easy)रखते हैं. ऐसा करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है ये तो सभी जानते हैं. NordPass द्वारा की गई एक रिसर्च के माध्यम से समझते हैं भारत में लोग किस तरह से पासवर्ड रखते हैं.



आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन भारत का सबसे पॉपुलर पासवर्ड आज भी ‘Password’ शब्द ही है. यह शब्द सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर हैं. इसके अलावा अधिकतर भारतीय अपने नाम और लविंग वर्ड्स (loving words) को अपने पासवर्ड के रूप में यूज करने को सुरक्षित मानते हैं. भारत (India)में दूसरे कॉमन पासवर्ड्स पर अगर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा iloveyou, krishna, sairam और omsairam जैसे शब्दों को इस्तेमाल किया जाता है.
पासवर्ड मैनेजर NordPass की एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया में 12345 और QWERTY पासवर्ड लिस्ट में टॉप पर हैं. इनके अलावा भारत में 123456789, 12345678, india123,qwerty,abc123,xxx,indya123,1qaz@WSX,123123,abcd1234 और 1qaz जैसे शब्द सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि भारत उन देशों में शामिल है जहां टॉप सबसे ज्यादा पॉपुलर पासवर्ड Password है, जबकि 50 में से 43 देशों में टॉप पासवर्ड की लिस्ट में 123456 होते हैं. भारत में Qwerty पासवर्ड भी काफी पॉपुलर है. NordPass की रिसर्च इस ओर भी इशारा करती है कि भारत में लोग एक दूसरे के नाम को भी पासवर्ड बना लेते हैं. Sweetheart,lovely,Sunshine और iloveyou जैसे पासवर्ड भी भारत में काफी पॉपुलर हैं.

कमजोर पासवर्ड्स से हैक होने का खतरा ज्यादा
NordPass की रिसर्च यह बताती है कि जितने भी पॉपुलर पासवर्ड्स हैं वो कमजोर हैं. ऐसे में हैकर्स के लिए अकाउंट हैक करना बहुत आसान हो जाता है. यहां तक कि कोई आपका जानने वाला भी आपके अकाउंट में सेंध लगा सकता है. NordPass के सीईओ जोनस कार्कलिस ने इस बात पर भी चिंता जताई कि आजकल पासवर्ड्स लगातार कमजोर होते जा रहे हैं और लोग अभी भी प्रॉपर पासवर्ड हाइजीन को मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कमजोर पासवर्ड बड़े खतरे का संकट है.

एक पासवर्ड को कई जगह यूज करने से बचें
कई लोग एक ही पासवर्ड को अपने हर अकाउंट के लिए यूज करते हैं. आपको बताते चलें कि ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आपका कोई जानने वाला आपका एक पासवर्ड के बारे में भी पता लगाने में सक्षम रहा तो ऐसे में आपके कई अकाउंट्स एक साथ खतरे में आ सकते हैं. पासवर्ड सेट करते समय इतना ध्यान रखें कि अपरकेस, लोवरकेस और स्पेशल कैरेक्टर जरूर ऐड करें.

Share:

मप्र में नहीं दी जाएगी कॉमेडियन वीर दास के कार्यक्रम को परमीशन, गृहमंत्री बोले- देश से माफी मांगगी होगी

Fri Nov 19 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कॉमेडियन वीर दास(Comedian Vir Das) को प्रदेश में कार्यक्रम करने की परमीशन नहीं दी(Comedian Vir Das Madhya Pradesh Ban) जाएगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बात कही. ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’(I come from to India) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved