नई दिल्ली। जैसे हम लोग अपने घर, दुकान में मजबूत ताला लगाते हैं वैसे ही हमारी डिजिटल प्रॉपर्टी पर पासवर्ड (Password) नाम का एक ताला होता है जो कि हमारे अकाउंट्स को सुरक्षित करता है. हर किसी को अपने अकाउंट्स को सेफ (keep accounts safe) करने के लिए एक मजबूत पासवर्ड जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिकतर भारतीय (Most Indian) सबसे ज्यादा पॉपुलर पासवर्ड्स( Most Popular Passwords) को बेहद आसान ( Very Easy)रखते हैं. ऐसा करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है ये तो सभी जानते हैं. NordPass द्वारा की गई एक रिसर्च के माध्यम से समझते हैं भारत में लोग किस तरह से पासवर्ड रखते हैं.
कमजोर पासवर्ड्स से हैक होने का खतरा ज्यादा
NordPass की रिसर्च यह बताती है कि जितने भी पॉपुलर पासवर्ड्स हैं वो कमजोर हैं. ऐसे में हैकर्स के लिए अकाउंट हैक करना बहुत आसान हो जाता है. यहां तक कि कोई आपका जानने वाला भी आपके अकाउंट में सेंध लगा सकता है. NordPass के सीईओ जोनस कार्कलिस ने इस बात पर भी चिंता जताई कि आजकल पासवर्ड्स लगातार कमजोर होते जा रहे हैं और लोग अभी भी प्रॉपर पासवर्ड हाइजीन को मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कमजोर पासवर्ड बड़े खतरे का संकट है.
एक पासवर्ड को कई जगह यूज करने से बचें
कई लोग एक ही पासवर्ड को अपने हर अकाउंट के लिए यूज करते हैं. आपको बताते चलें कि ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आपका कोई जानने वाला आपका एक पासवर्ड के बारे में भी पता लगाने में सक्षम रहा तो ऐसे में आपके कई अकाउंट्स एक साथ खतरे में आ सकते हैं. पासवर्ड सेट करते समय इतना ध्यान रखें कि अपरकेस, लोवरकेस और स्पेशल कैरेक्टर जरूर ऐड करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved