img-fluid

ये हैं सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली चमत्‍कारिक रत्‍न, कई ग्रहों को प्रभावित कर देते है लाभ

July 20, 2021

नई दिल्‍ली । ज्‍योतिष में 9 रत्‍नों के अलावा भी कुछ रत्‍न बताए गए हैं. इन रत्‍नों को चमत्‍कारिक रत्‍न (Miraculous Gemstones) कहते हैं क्‍योंकि यह कई ग्रहों (Planets) को एकसाथ प्रभावित करते हैं. कुछ ग्रह-दशाएं ऐसी होती हैं जिनमें केवल यही रत्‍न काम आते हैं. कई बार जातक की जिंदगी में आ रही मुश्किलों (Problems) के पीछे एक से ज्‍यादा ग्रह जिम्‍मेदार होते है, ऐसे में ये चमत्‍कारिक रत्‍न ही उसे लाभ देते हैं. लिहाजा विशेषज्ञ की सलाह से चमत्‍कारिक रत्‍न धारण करने से उसे बहुत लाभ होगा. खास बात यह है कि यह रत्‍न (Gemstones) सस्‍ते भी होते हैं.


चमत्‍कारिक रत्‍न और उनके फायदे
ओपल – ओपल चमत्‍कारिक रत्‍नों में सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली है. सफेद या हल्‍के नीले रंग का ओपल सबसे ज्‍यादा असरकारक होता है. यह भावनाओं को काबू में करने में और मन को संतुलित करने में काम आता है. ऐसे लोग जिन्‍हें साइकोलॉजिकल प्राब्‍लम हों या जो भावुकता में निर्णय लेकर अपना नुकसान कर बैठते हों, उन्‍हें ओपल पहनने से लाभ होगा.

पेरीडॉट- पेरीडॉट रत्‍न चमकदार हरा होता है लेकिन इसका रंग पन्‍ना के हरे रंग से अलग होता है. यह रत्‍न ज्ञान और बुद्धि बढ़ाने के लिए बहुत शक्तिशाली माना गया है. साथ ही यह बुरी आदतों को दूर करता है. जातक की बोलने की शैली और आकर्षण को बढ़ाता है लेकिन इसे कम उम्र में पहनना ज्‍यादा अच्‍छा होता है. युवावस्‍था के बाद पन्‍ना पहनना ही लाभकारी है.

लाजवर्थ- लाजवर्थ नीले रंग का बहुत सुंदर रत्‍न होता है. इस पर सुनहरे रंग के छींटे होते हैं. यह चोट से रक्षा करने, भय को दूर करने और अध्‍यात्‍म की ओर बढ़ने के लिए मददगार है. जिन लोगों के साथ बार-बार दुर्घटनाएं होती हों, वो विशेषज्ञ से सलाह लेकर इसे पहन सकते हैं. इसे खरीदते समय ध्‍यान दें कि इस रत्‍न का नीला रंग ज्‍यादा से ज्‍यादा गहरा हो.

Share:

बीच सड़क पर चल रही कार अचानक जमीन में धंस गई, देखें फोटो

Tue Jul 20 , 2021
नई दिल्ली। बरसात ने दिल्ली (Delhi) वालों को गर्मी से जरूर कुछ राहत दिलाई है पर बारिश के साइड इफेक्ट्स(side effects of rain) भी आने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके (Delhi’s Dwarka area) में मेन रोड पर चलती हुई एक कार जमीन में धंस (car crashed into the ground) गई. इस हादसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved