इंदौर। बीते हफ्तेभर से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ में भी तेजी से कोरोना फैलने लगा। कई हॉस्पिटल चपेट में आए तो 30 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ का इलाज सुपर स्पेशलिटी में चल भी रहा है। सरकारी कैंसर हॉस्पिटल में भी 11 डॉक्टर और स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद घबराहट फैल गई और कोबाल्टथैरेपी को भी बंद करना पड़ा। दरअसल यहां पर बड़ी संख्या में कैंसर रोगी, खासकर गरीब इलाज के लिए आते हैं, लेकिन हॉस्पिटल के स्टाफ के संक्रमित होने के कारण इलाज में भी बाधा आने लगी है। यहां लगभग नि:शुल्क ही कैंसर मरीजों को रेडिएशनथैरेपी दी जाती है। इसी तरह शहर के कई निजी अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ के लोग भी पॉजिटिव हो रहे हैं। दूसरी तरफ मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। बेड और आईसीयू तो अभी भी उपलब्ध हैं, लेकिन डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी होने लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved