• img-fluid

    देवास में अस्पतालों की लापरवाही से हो रही सर्वाधिक मौतें

  • May 13, 2021

     

     

    कई अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन का अभी तक इंतजाम तक नहीं
    इंदौर।  देवास (Dewas) में सही इलाज नहीं मिलने और कुछ अस्पतालों (Hospitals) की लापरवाही से सर्वाधिक मौतें होने लगी हैं। ऐसे ही एक मामले में देवास (Dewas) के अमलतास अस्पताल (Amaltas Hospital) में भर्ती एक मरीज के लिए उसके दोस्तों ने मदद चाही और कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन तक नहीं है और वे एक दिन में सिलेंडर के लिए इधर-उधर भागदौड़ कर रहे हैं। यही हालत अन्य अस्पतालों की भी है।


    इंदौर में भले ही अब राहत मिलने लगी हो, लेकिन देवास के कई अस्पतालों (Hospitals) में अनुभवी डॉक्टरों की कमी और सुविधाएं नहीं होने से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देवास के ही एक परिवार में दादा और पोते को छोड़ परिवार के अन्य सदस्यों ने कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऐसे कई मामले हैं, जिसमें मरीज इलाज नहीं मिलने की स्थिति में मरीज दम तोड़ रहे हैं। यहां सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में सुविधा नहीं होने से या तो लोग इंदौर आ रहे हैं या फिर उज्जैन के अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। इलाज को लेकर एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर कुछ दोस्तों ने अपने कोरोना संक्रमित दोस्त का इलाज कराने की मार्मिक अपील की है। दोस्तों द्वारा भेजे गए संदेश में लिखा है कि उनका दोस्त नितिन जैन अमलताल हास्पिटल (Amaltas Hospital) में 11 दिन से एडमिट है और उसका ऑक्सीजन लेवल 20 से 25 पर चल रहा है, जिस कारण उसे सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही है। अस्पताल के डॉक्टर भी उसे नहीं देख रहे हैं। सिलेंडर (Cylinder) की व्यवस्था भी दोस्तों को करना पड़ रही है। दोस्तों ने आरोप लगाया कि यही हाल अन्य अस्पतालों के भी हैं, जिसके कारण अधिकांश लोगों की मौत हो रही है।

    Share:

    समर सीजन में खुजली व रैशेज की समस्‍या से छुटकारा पाना चाहतें हैं तो आजमाए ये घरेलू उपाय

    Thu May 13 , 2021
    गर्मियों (Summer) में चिलचिलाती धूप के संपर्क में आने से अधिक पसीना आने की समस्या होती है। इसके कारण शरीर पर खुजली, जलन व घमौरिया होने की भी परेशानी होने लगती है। यह परेशानी पीठ, छाती, अंडरआर्म्स (Underarm) और कमर के आसपास ज्यादा होती है। मगर कई महिलाएं इस अनदेखा कर देती है, लेकिन इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved