नई दिल्ली । आपने टायटैनिक फिल्म (titanic movie) अगर देखी होगी तो जानते होंगे कि महासागर (ocean) कितने खतरनाक हो सकते हैं. यूं तो शांत समुद्र (Sea) देखने में खूबसूरत लगता है, पर जब उसका विक्राल रूप देखने को मिलता है, तब बड़े-बड़े नाविकों की हालत पतली हो जाती है. नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट (National Geographic Report) के अनुसार दुनिया में 50 से ज्यादा समुद्र हैं. पर इनमें से एक ऐसा समुद्र है, जो बेहद खतरनाक (Most dangerous sea in the world) माना जाता है. जानकारों का दावा है कि इस समुद्र में जाने से बड़े-बड़े नाविक भी डरते हैं! तो सवाल ये उठता है कि आखिर इस समुद्र के पानी में ऐसा कौन सा राज दफन है, जो यहां जाने से लोग डरते हैं?
हम बात कर रहे हैं उत्तरी सागर (North Sea) की. विश्व का मैप उठाइए और सीधे नजर दौड़ाइए नॉर्वे, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी जैसे देशों के बीच की नीली जगह पर. आपको यहां नजर आएगा नॉर्थ सी. इंस्टाग्राम अकाउंट ‘जियो ऑल डे’ ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें नॉर्थ सी से जुड़ी अनोखी और हैरान करने वाली बातों के बारे में बताया गया है. वीडियो के मुताबिक इस समुद्र को बहुत से लोग सबसे खतरनाक सागर मानते हैं.
इस वजह से खतरनाक है ये समुद्र
इस पानी में कोई राज नहीं दफन है, पर यहां का पानी बहुत अशांत माना जाता है. बहुत से नाविक इस सागर को पार करने से भी डरते हैं. इसका कारण है कि इस समुद्र में गल्फ के इलाके से आने वाली गर्म हवाएं, आर्कटिक की ओर से आ रही ठंडी हवाओं से मिलती हैं. इसकी वजह से इस इलाके में काफी तूफान आते हैं. जब ये गर्म और ठंडी हवाएं मिलती हैं तो बेहद तेज और ताकतवर हवाएं बनती हैं, साथ ही बेहद ऊंची लहरें भी बन जाती हैं. इन लहरों में जहाज चलाना बेहद मुश्किल काम है. यहां का पानी छिछला है, इस वजह से हवाओं का असर पानी पर बहुत दिखता है. इस इलाके में काफी घना कोहरा भी बन जाता है, जिसकी वजह से लोगों को दूर तक नहीं नजर आता. सिर्फ मौसम ही नहीं, इस इलाके में समुद्री लुटेरे भी मिल जाते हैं, जो जहाजों को कब्जे में लेकर उनका सामान लूट लेते हैं.
वायरल हो रहा है वीडियो
इस सब बातों के अलावा, ये समुद्री मार्ग बेहद व्यस्थ रूट है, जो ट्रेड के लिए इस्तेमाला किया जाता है. इतने बड़े-बड़े देशों के बीच होने की वजह से यहां पर काफी टूरिस्ट भी आते हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved