• img-fluid

    चार विधानसभाओं में सर्वाधिक क्रिटिकल मतदान केंद्र

  • April 07, 2024

    इंदौर जिले में 496 संवेदनशील मतदान केंद्र

    इंदौर। इंदौर जिले (Indore District) में क्रिटिकल मतदाीन केंद्रों की संख्या सुनिश्चित कर ली गई है। 496 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनकी व्यवस्थाओं पर सेक्टर अधिकारियों की न केवल विशेष नजर रहेगी, बल्कि इनकी व्यवस्थाओं को लेकर सतर्कता भी बरती जाएगी। कल अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जाहं देपालपुर, राऊ, महू (Depalpur, Rau, Mhow) के साथ चार नं. विधानसभा में सबसे ज्यादा केंद्र चिन्हित किए गए।


    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन ने जमीनी स्तर पर मतदान केंद्रों की सुध लेना शुरू कर दिया है। मतदान कराने वाले कर्मचारियों की शिकायतों के बाद मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वहीं ऐसे मतदान केंद्र जो क्रिटिकल व वनरेवल हैं, ठउनकी सूची भी तैयार कर ली गयी है। 496 क्रिटिकल मतदान केंद्र जिले में चिन्हित किए गए हैं, जिन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर सेक्टर अधिकारियों ने प्रत्येक ऐसे मतदान केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया है और वे अपनी जांच रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में बनाकर निर्वाचन आयोग को भेजने की तैयारी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इंदौर जिले में कुल 2677 मतदान केंद्र है। जिनमें से 496 क्रिटिकल चिन्हांकित किए हैं।

    यहां पर सबसे ज्यादा संवेदनशील
    क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र देपालपुर क्षेत्र में हैं। यहां कुल 285 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 80 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में है, वहीं राऊ और महू में भी क्रमश: 60 और 62 मतदान केंद्र क्रिटिकल है। विधानसभावार प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार एक नं. विधानसभा में 330 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिनमें से सेक्टर अधिकारियों ने 36 केंद्रों को क्रिटिकल बताया है। दो नं. विधानसभा में 34, तीन नं. में 48 मतदान केंद्र ही क्रिटिकल है, जो कि सभी विधानसभाओं की तुलना में सबसे कम है। चार नं. विधानसभा में 66, पांच नं. में 62 केंद्रों को संवेदनशील केंद्र माना गया है।

    Share:

    इस महीने 18 दिन निरस्त रहेगी विस्तारा की सुबह की दिल्ली उड़ान

    Sun Apr 7 , 2024
    कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों से सुबह की दिल्ली-इंदौर-दिल्ली उड़ान को निरस्त करते हुए बुकिंग बंद की इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश के प्रमुख निजी एयर लाइंस विस्तारा (private airlines vistara) की उड़ानों में सुबह दिल्ली से इंदौर (Delhi To Indore) आने और इंदौर से दिल्ली जाने के लिए बुकिंग कर चुके यात्रियों को भारी परेशानी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved