मुंबई । कुछ मोबाइल यूजर्स की डेटा खपत ज्यादा होती है और कई बार तो स्थिति ऐसी होती है कि प्रतिदिन मिलने वाला डेटा भी कम पड़ने लगता है। आपका भी डेटा अगर जल्दी खत्म हो जाता है और आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए डेटा का इस्तेमाल करते रहना चाहते हैं तो हम आज आप लोगों को किफायती Data Plans के बारे में जानकारी देंगे जिनकी कीमत 11 रुपये से शुरू होती है। यहां हम आप लोगों को बताने जा रहे हैं कि रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के इन डेटा प्लान्स के साथ आपको कितने रुपये खर्च करने पर कितना अतिरिक्त डेटा का फायदा मिलेगा और कितने दिनों की वैधता होगी।
Vi Data Plan: Vi 16 Plan
20 रुपये से कम में यह डेटा प्लान यूजर्स को 1 जीबी डेटा ऑफर करता है लेकिन यह प्लान सबसे कम वैधता प्रदान करता है, गौर करने वाली बात यह है कि इस प्लान के साथ केवल 24 घंटों की ही वैलिडिटी मिलेगी। इसके बाद Vodafone Idea का अगला डेटा प्लान 48 रुपये का है और इस प्लान के साथ 3 जीबी डेटा मिलता है और इस डेटा प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Reliance Jio 11 Plan
इस लिस्ट का सबसे किफायती और सस्ता प्लान है रिलायंस जियो का 11 रुपये वाला यह प्लान। इस प्लान के साथ यूजर्स को 1GB डेटा ऑफर किया जाता है और इस Jio Data Plan की खास बात यह है कि इसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के जितनी होगी। इसके बाद अगले बेस्ट ऑप्शन यूजर्स के लिए है 21 रुपये वाला प्लान जो यूजर को 2GB अतिरिक्त डेटा प्रदान करता है और इस प्लान की भी वैधता मौजूदा प्लान जितनी होगी। Vi data plan की तरह यह भी केवल डेटा प्लान है।
Airtel Data Plan: Airtel 48 Plan
इस लिस्ट में सबसे महंगा प्लान एयरटेल का है जिसकी कीमत 48 रुपये है लेकिन यह डेटा प्लान यूजर को 3 जीबी डेटा प्रदान करता है और एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये प्लान केवल डेटा के साथ आते हैं इसका मतलब इन प्लान्स के साथ आपको अलग से अतिरिक्त मैसेज नहीं दिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved