• img-fluid

    16 अप्रैल को मिले सर्वाधिक 248 पॉजिटिव

  • July 16, 2020

    • दो हफ्ते में ही 5816 सैम्पलों की रिकॉर्ड जांच
    • ज्यादा टेस्टिंग और सर्वे के कारण मिल रहे हैं मरीज

    इंदौर। मार्च-अप्रैल की तरह अब कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इसका एक मुख्य कारण सैम्पल टेस्टिंग की संख्या बढऩा भी है। कल भी 2658 सैम्पलों की जांच में 136 पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि इससे ज्यादा 16 अप्रैल को एक ही दिन में 248 मरीज मिल चुके हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5632 हो गई है।
    बीते दो हफ्ते में ही 5816 सैम्पलों की टेस्ट रिपोर्ट सीएमएचओ ने जारी की है, जिसमें कल रात 136 नए मरीज मिले और संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से अधिक हो गई है। कल भी 2296 सैम्पल लिए गए। वहीं मार्च-अप्रैल में संक्रमण की दर सबसे अधिक थी। मार्च के अंतिम दिनों में 13 प्रतिशत से अधिक तो अप्रैल में 9 से 15 के बीच रही यह संक्रमण दर साढ़े 22 प्रतिशत तक बढ़ गई थी और इसी दौरान 16 अप्रैल को 24 घंटे में अभी तक के सर्वाधिक 248 मरीज मिले थे। उसके बाद संक्रमण की दर घटती रही। अप्रैल के अंतिम दिनों तक यह दर पौने 7 प्रतिशत तक पहुंची और मई में भी अधिकतम पौने 9 प्रतिशत 21 से 27 मई के बीच रही। वहीं 1 जून से अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने के बाद से आश्चर्यजनक रूप से संक्रमण की दर एकदम कम होती गई और एक-डेढ़ प्रतिशत तक पहुंच गई, लेकिन बीते हफ्तेभर से यह दर फिर बढऩे लगी है।

    Share:

    सिंधी कालोनी में डेढ़ माह से एक भी मरीज नहीं, फिर भी 18 तक बाजार बंद

    Thu Jul 16 , 2020
    व्यापारियों ने कहा-ठेले वालों और लोडिंग रिक्शा के कारण दिखती है भीड़ इन्दौर। सिंधी कालोनी में पिछले डेढ़ माह से कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला और न ही दुकानों पर भीड़ लगती है। भीड़ का असल कारण सड़कों पर लगने वाले ठेले और यहां से निकलने वाले लोडिंग रिक्शा हैं, फिर भी यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved